VIDEO: हिजबुल्लाह कर रहा था प्रेस कॉन्फ्रेंस, तभी अरबी में आई एक खबर और...

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दुनिया

/

VIDEO: बेरूत में हिजबुल्लाह कर रहा था प्रेस कॉन्फ्रेंस, तभी अरबी में आई एक खबर और तेजी से हटने लगे माइक

बेरूत. हिज़बुल्लाह के मीडिया कम्युनिकेशन मैनेजर मोहम्मद अफीफ को बेरुत के दक्षिणी दहिया क्षेत्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) की बमबारी के खतरे के चलते अपनी स्पीच रोकनी पड़ी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचे अद्राई ने क्षेत्र के निवासियों को आदेश दिया था कि वे लोग वहां से तुरंत निकल जाएं.

अफीफ को तेजी से अपनी बात खत्म करते हुए और मंच छोड़ते हुए देखा गया, जबकि उनके सहायक वहां लगे माइक्रोफोन हटाने लगे. जाते समय उन्होंने कहा, “बमबारी हमें डराती नहीं है, न ही धमकियां. हमारी इच्छाशक्ति और हमारा संकल्प मजबूत है.” मोहम्मद अफीफ ने एक चेतावनी भरे संदेश में कहा कि “जल्द ही हमारे पास इजरायली कैदियों का होना तय है.” उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल “हमारे पास इजरायल के कैदी नहीं हैं, लेकिन हम करीब पहुंच चुके हैं.”

מסיבת העיתונאים של האחראי על ההסברה בחיזבאללה עפיף התקיימה בזמן שדובר צה”ל בערבית אדרעי הוציא התרעת פינוי לתושבי הדאחיה – והוא נאלץ לקטוע אותה | כך זה נראה pic.twitter.com/mCOCMj4B8k

— ספיר ליפקין | Sapir Lipkin | سابير ليبكين (@sapirlipkin) October 22, 2024

अफीफ ने यह भी साफ किया कि हिज़बुल्लाह इजरायल को अपने कैद किए गए आतंकवादियों की भलाई के लिए जिम्मेदार ठहराएगा. उन्होंने कहा कि समूह अपने हथियारों और सैलरी की फंडिंग अल-कर्द अल-हसन से नहीं करता है, जिसे इजरायली सेना ने अब जमींदोज कर दिया है.

Tags: Israel, Israel Iran War

FIRST PUBLISHED :

October 22, 2024, 18:38 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article