भोपाल. मध्य प्रदेश की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में से एक सीट पर उलट-फेर हो गया. विजयपुर सीट पर बीजेपी को तगड़ झटका लगा. यहां कांग्रेस ने बीजेपी को उपचुनाव हरा दिया है. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के वन मंत्री राम निवास रावत को हरा दिया. एक तरह से कांग्रेस ने यहां सीट और साख बचा ली. 23 नवंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई तो राम निवास लगातार आते रहे. वे 14 राउंड तक एक तरफा जीत की ओर बढ़ते दिखाई दिए. लेकिन, 15वें राउंड में वोटों की गिनती होते-होते रावत की लीड कम होने लगी. अंतिम राउंड आते-आते कांग्रेस के मुकेश बीजेपी के राम निवास रावत से आगे निकल गए. इस तरह बीजेपी ये उपचुनाव हार गई.
रावत की हार पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में पहले दिन से माना जा रहा था कि यहां कांटे की टक्कर है. हमारे कार्यकर्ताओं ने यहां मेहनत में कमी नहीं छोड़ी. हम इस हार की समीक्षा करेंगे. चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. दूसरी ओर, भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में विजयपुर की जीत पर जश्न शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पार्टी की पहली जीत है.
ये हैं कांग्रेस की जीत के पांच फैक्टरः-
1- दल बदलना पड़ा भारी
पोलिंग एक्सपर्ट का कहना है कि बीजेपी के प्रत्याशी राम निवास रावत को दल बदलना भारी पड़ गया. वे कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर से लगातार जीतते आ रहे थे. लेकिन, उनका बीजेपी में शामिल होना जनता को ज्यादा रास नहीं आया.
2- टिकाऊ-बिकाऊ का मुद्दा
राम निवास रावत के बीजेपी में आते ही कांग्रेस के सामने प्रत्याशी का संकट खड़ा हो गया था. उसके बाद पार्टी ने बहुत सोच-समझकर मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया. इसके बाद कांग्रेस ने प्रचार में टिकाऊ-बिकाऊ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया.
3- कांग्रेस की एकजुटता
कांग्रेस पर आरोप लगते रहे हैं कि वह एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ती. लेकिन, विजयपुर का चुनाव कांग्रेस ने एकजुट होकर लड़ा. पार्टी के हर बड़े नेता ने वहां कैंपेन किया. मजबूत प्रत्याशी न होने के बाद भी कांग्रेस ने आत्मविश्वास नहीं खोया.
4- कांग्रेस का गढ़ होना
बता दें, विजयपुर की सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. इस गढ़ में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में सेंध लगाने की कोशिश की थी. बीजेपी ने वहां से राम निवास रावत को कांग्रेस से अलग कर पार्टी की सदस्यता दिलाई.
5- कांग्रेस की बदली रणनीति
विजयपुर चुनाव में कांग्रेस ने अपनी रणनीति पूरी तरह बदल ली थी. कांग्रेस ने घर-घर जाकर लोगों को राम निवास रावत को वोट न देने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा पार्टी के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा लगातार लोगों से संपर्क करते रहे. उन्हें अपनी बीच देखकर लोगों का उनमें विश्वास बढ़ गया.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 16:27 IST