Wheat Price: गेहूं की कीमतें घटाने के लिए सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने का फैसला किया है.
- भाषा
- Last Updated : November 28, 2024, 22:42 IST
नई दिल्ली. देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने गुरुवार को खाने-पीने की चीजों की महंगाई पर लगाम लगाने के लिए थोक घरेलू कंज्यूमर्स को मार्च 2025 तक 25 लाख टन एफसीआई गेहूं (FCI wheat) बेचने की घोषणा की. गेहूं की बिक्री सरकार की ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) इनिशिएटिव के तहत की जाएगी. इसको फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एफसीआई (FCI) की ओर से मैनेज किया जाएगा.
खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ओएमएसएस के तहत गेहूं के लिए रिजर्व प्राइस फेयर एंड एवरेज क्वालिटी (FAQ) अनाज के लिए 2,325 रुपये प्रति क्विंटल और थोड़ी कम गुणवत्ता वाले (URS) अनाज के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.
31 मार्च, 2025 तक ई-नीलामी के माध्यम से प्राइवेट पार्टीज को गेहूं बेचा जाएगा, जिसमें आटा मिलें, गेहूं प्रोडक्ट्स बनाने वाले, प्रोसेसर्स और अंतिम यूजर्स शामिल हैं. हालांकि, सरकार ने बल्क यूजर्स को एफसीआई गेहूं की बिक्री शुरू करने की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी. पिछले साल, एफसीआई ने ओएमएसएस के तहत बल्क यूजर्स को 10 लाख टन से अधिक गेहूं बेचा था.
Tags: Wheat crop, Wheat Procurement
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 22:42 IST