Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 19:38 IST
बहराइच के मोहम्मद अली ने देवी के चमत्कार से अपनी खोई हुई आँखों की रोशनी पाई जिसके बाद वह बीते 18 सालों से माता घुरदेवी मंदिर की सेवा कर रहे हैं. उनका विश्वास है कि देवी के जल से उनकी आंखें ठीक हुईं, जिससे उनका ...और पढ़ें
मोहम्मद अली का माता के प्रति अटूट विश्वास.
हाइलाइट्स
- मोहम्मद अली ने देवी के चमत्कार से आंखों की रोशनी पाई.
- 18 सालों से माता घुरदेवी मंदिर की सेवा कर रहे हैं.
- मोहम्मद अली हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बने.
बहराइच: यूपी के बहराइच से एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति ने देवी के चमत्कार के बाद मंदिर की सेवा को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया. यह मामला माता घुरदेवी मंदिर से जुड़ा है, जो जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर जैतापुर बाजार में स्थित है. हम बात कर रहे हैं मोहम्मद अली की जो एक हिंदू मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के केयरटेकर और अध्यक्ष के रूप में 18 सालों से अपनी सेवा दे रहे हैं. मोहम्मद अली आज सामाजिक एकता और गंगा-जमुना तहजीब का जीता जागता उदाहरण बन गए हैं.
हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते मोहम्मद अली
भगवान के प्रति आस्था के चलते आज यह मंदिर हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए यह आस्था का प्रतीक बन गया है. रमजान में रोजा रखने और नमाज पढ़ने सहित अपनी सभी इस्लामी प्रथाओं को पूरी तरह से मानने वाले अली की अद्वितीय भक्ति समाज में एक अलग ही संदेश देती है. मोहम्मद अली ने घुरदेवी और भगवान हनुमान की पूजा के लिए खुद का जीवन समर्पित कर दिया है.
बचपन की बीमारी ने जगाई देवी के प्रति आस्था
मोहम्मद अली को बचपन में नेत्र संबंधित गंभीर बीमारी हुई थी, जो उनके जीवन का एक परिवर्तनकारी पल साबित हुआ. अली बताते हैं, “जब मैं सात साल का था, मेरी आंखों में ल्यूकोडर्मा नामक बीमारी हो गई, जिससे मेरी आंखें सफेद हो गई थीं.” कई जगह ईलाज करवाने के बावजूद भी उनकी बीमारी ठीक नहीं हुई इसके बाद उनकी मां उन्हें माता घुरदेवी मंदिर ले गईं और वहां भक्तों द्वारा चढ़ाए गए जल को उनकी आंखों में डाला. इस चमत्कारी इलाज के बाद उनकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे वापस आ गई. जिसने देवी के प्रति उनकी श्रद्धा और विश्वास को बड़ा दिया. मोहम्मद अली का विश्वास है कि पवित्र पिंडी से जल लगाने के कारण उनकी बीमारी ठीक हुई और तब से वह सेवक के तौर में इस मंदिर की सेवा कर रहे हैं.
Location :
Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 19:38 IST