/
/
/
अंबाला के इस किसान ने किसानों के दिया केंचुआ खाद खेती का संदेश, जानिए कैसे कमा सकते हैं ढेर सारे पैसे
किसान ने केंचुआ खाद बना की खेती,अब कमा रहा ढेर सारे पैसे ओर किसानों को दिया संदे
Ambala News: अंबाले के एक किसान ने अन्य किसानों को फसल की ज्यादा पैदावार के लिए आर्गेनिक करने का संदेश दिया है और कैसे ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 18, 2024, 13:22 IST
अंबाला. इन दिनों जहां फसल की ज्यादा पैदावार के लिए किसान रसायन खाद का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे एक तरफ खेत में उर्वरक शक्ति खत्म हो रही है, तो दूसरी तरफ बहुत से नई बीमारियां भी लोगों को हो रही है. ऐसे में अंबाला के गांव समलेहडी में किसान ने एक नई शुरुआत की है.किसान अपने खुद के खर्चे पर केंचुआ खाद तैयार कर रहा है, जिससे जहां एक तरफ उसकी फसल की पैदावार भी अच्छी हो रही है, तो दूसरी तरफ उसके खेत की उर्वरक शक्ति भी बढ़ रही है. खास बात यह है कि किसान ने अपने खुद के खर्चे पर यह खाद बनाना शुरू किया है, जिसमे किसान पहले गोबर को इकठ्ठा करता हैं, तो वहीं उसमें केंचुए लाकर छोड़ देता हैं. जिससे गोबर और केंचुए की मदद से एक बेहतर खाद तैयार हो रही है.
वहीं किसान की इस नई पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं और गांव के ओर किसान भी अब इस तरह से खेती करने की बात कर रहे है.वही लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए किसान विनोद ने बताया कि वह गांव तेपला के रहने वाले है, और उनके द्वारा केंचुआ खाद का प्रोजेक्ट लगाया गया है.आज के समय में जहां लोग रसायन खाद का प्रयोग करते है जिससे खेत की उर्वरक शक्ति भी खत्म हो जाती है. वहीं हमने 1 साल पहले यह केंचुआ खाद बनाने का कार्य शुरू किया था, जिससे हमारे खेत में भी पैदावार बढ़ी है.
वहीं खाद के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हम पहले खेत में गोबर लाकर छोड़ देते है, जिसमें हम बाद में केंचुआ लाकर छोड़ देते है.केंचुआ गोबर खाकर जो खाद छोड़ता है उसे केंचुआ खाद खाते है. यह खाद बिल्कुल देसी होती हैं.वहीं उन्होंने किसानों को भी यह संदेश दिया कि जिस तरह से वातावरण बदल रहा है. उस तरह से हमें भी पुरानी पद्धति पर आना पड़ेगा. रसायन खाद का हम ज्यादातर उपयोग तो करते है, लेकिन उससे दुष्प्रभाव बहुत ज्यादा होते है इस लिए सभी को इस तरह से ही खाद तैयार करके खेती करनी चाहिए ,यह प्रोजेक्ट थोड़े बजट में लगाया जा सकता है.
Editor- Anuj Singh
Tags: Ambala news, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:22 IST