अंबाला में व्यापारियों को ठंड का इंतजार, लाखों रुपए का कपड़ा लगा दांव पर,देरी से
Ambala News: अंबाला के व्यापारी इस बार ठंड की देरी से परेशान हैं, क्योंकि उनके लाखों रुपए के कपड़े दांव पर लगे हैं. ठंड ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 16, 2024, 14:45 IST
अंबाला. हरियाणा में इन दिनों सर्दी का मौसम देरी के साथ शुरू हुआ है,जिससे कहीं न कहीं कपड़ा व्यापारी भी असमंजस की स्थिति में है कि इस बार गर्म कपड़ा बिकेगा या नहीं ,क्योंकि अक्टूबर माह बीतने के बाद भी ठंड काफी देरी के साथ पड़ना शुरू हुई है और दुकानदारों ने पहले ही गर्म कपड़े खरीदकर अपनी दुकानों में रख लिए थे.क्योंकि दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाता है जिसमें कपड़ा व्यापारियों के भारी मात्रा में गर्म कपड़े बिकते है.लेकिन इस बार अंबाला के व्यापारियों का कपड़ा न के बराबर ही बिक रहा है.
एक तरफ जहां शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण पंजाब के तरफ के खरीदार नहीं आ पा रहे हैं तो दूसरी तरफ अब सर्दी न के बराबर पड़ी है.दोपहर के बात करे, तो काफी गर्मी पड़ रही है और कपड़ा व्यापारी खाली हाथ बैठे रहते है. वही जब इस बारे में लोकल 18 ने कपड़ा व्यापारी राजेश गोयल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सर्दियों के सीजन को लेकर पहले ही उन्होंने काफी मात्रा में गर्म कपड़े मंगा लिए थे,लेकिन इस बार देरी के साथ सर्दी शुरू होगी, जिससे काफी ज्यादा व्यापार पर फर्क पड़ा है. वहीं उन्होंने बताया कि काफी समय से शंभू बॉर्डर भी बंद पड़ा है और व्यापार बिल्कुल बंद होने के कगार पर है. पिछले साल के मुकाबले इस साल कपड़ा व्यापार पर 70% तक का असर पड़ा है अगर बात करें तो 70% काम बिल्कुल बंद हो चुका है.
कपड़ा व्यापार मैं सेल के ऊपर बात होती है, लेकिन इस बार सेल बिल्कुल ना मात्र है और खर्च की बात करें, तो वह काफी ज्यादा बड़े हैं.वहीं लोकल 18 को दूसरे दुकानदार ने बताया की दुकान में बैठना तो उनकी मजबूरी है लेकिन व्यापार की बात करें तो वह बिल्कुल बंद हो चुका है. कपड़ा व्यापार ज्यादातर सर्दियों में ही चलता है और जो दुकानदारों को फायदा होता है वह भी सर्दियों के मौसम में ही होता है लेकिन इस बार सर्दियों का मौसम काफी देरी के साथ आ रहा है तो व्यापार में भी ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है.
Editor- Anuj Singh
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 14:45 IST