Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 01, 2025, 11:50 IST
Ambala Weather: अंबाला छावनी में मौसम ने अपना मिजाज बदला और काफी दिनों बाद घना कोहरा देखने को मिला. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई
फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
- अंबाला में घना कोहरा, विजिबिलिटी जीरो हुई.
- वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर लाइटों का प्रयोग करना पड़ा.
- तापमान में गिरावट, ठिठुरन बढ़ी.
अंबाला. जिले में काफी दिनों से रोजाना धूप निकल रही है, लेकिन शुक्रवार देर रात अंबाला छावनी में मौसम ने अपना मिजाज बदला और काफी दिनों बाद घना कोहरा देखने को मिला. वहीं नेशनल हाईवे पर इस घने कोहरे के करण जा वाहनों की गति पर लगाम लगी तो वही वाहन चालक रिफ्लेक्टर लाइटों का प्रयोग कर वाहन चलाते हुए नजर आए. घने कोहरे के कारण जहां तापमान में भारी गिरावट हुई तो वही फिलहाल ठिठुरन भी बढ़ गई है. लोग घरों में अब हीटर जलाकर इस बढ़ती हुई ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं.
लोकल 18 को प्रेमचंद ने बताया है कि काफी दिनों से अंबाला में मौसम साफ था और रोजाना धूप निकल रही थी. रात के समय में हल्की-फुल्की ठंड थी, लेकिन आसमान साफ देखा जा सकता था. उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात मौसम ने अपना मिजाज बदला है और ठिठुरन बढ़ गई है. वही बंसी लाल ने बताया है कि वह जरूरी काम से कहीं गए हुए थे और जब वह वापस लौट रहे थे तो अचानक हाईवे पर धुंध की चादर देखने को मिली और रिफ्लेक्टर लाइटों को जलाकर अपना वाहन चलाया.
विजिबिलिटी भी जीरो हो चुकी
उन्होंने कहा कि इस समय विजिबिलिटी भी बिलकुल जीरो हो चुकी है और 100 मीटर की दूरी पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो वह अपने घरों में अब हीटर जलाकर सोएंगे क्योंकि काफी ज्यादा ठंड बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि घर के बाहर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा ऐसे में एक्सीडेंट के मामले बढ़ जाते हैं.
First Published :
February 01, 2025, 11:50 IST