Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 27, 2025, 10:12 IST
उड़ान योजना के तहत अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है, बाकी का 10 प्रतिशत काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. वहीं, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों से ज...और पढ़ें
अंबाला से जल्द उड़ेंगे हवाई जहाज, जानिए क्या क्या रहेगी सुविधा.
अंबाला: उड़ान योजना के तहत अंबाला में बन रहे डोमेस्टिक एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही यहां से अंबाला के नागरिक हवाई यात्रा कर सकेंगे. वहीं हरियाणा के श्रम, ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से इसकी प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान पीडब्ल्यूडी, एयरफोर्स और एविएशन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
मंत्री अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और बाकी बचे 10 प्रतिशत काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े उड्डयन मंत्री
इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल भी वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण प्रक्रिया में जुड़े और अधिकारियों से एयरपोर्ट की स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां जो भी दिक्कत होगी, उसके समाधान के लिए मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एक बैठक बुलाई है. इसमें इन समस्याओं पर चर्चा होगी. इसके बाद जरूरी मंजूरी लेकर एयरपोर्ट को जल्द शुरू किया जाएगा.
जनरल फ्लाइट के खुलेगा ये एयरपोर्ट
मंत्री अनिल विज ने घोषणा की कि यह एयरपोर्ट न केवल उड़ान योजना के तहत ऑपरेट होगा, बल्कि इसे जनरल फ्लाइट्स के लिए भी खोला जाएगा. एयरपोर्ट की मशीनरी लगभग पूरी तरह लग चुकी है और जो कुछ मशीन बाकी थे, उन्हें एयरफोर्स ने उपलब्ध करा दिया है. इन मशीनों को जल्द ही स्थापित किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान यह भी फैसला लिया गया कि एयरपोर्ट के संचालन से जुड़ी किसी भी बाधा को चंडीगढ़ में मंगलवार को होने वाली बैठक में सुलझाया जाएगा.
एविशन विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
एविएशन विभाग के अधिकारी नरहरि सिंह ने Local 18 को बताया कि एयरपोर्ट बनने में हरियाणा सरकार और एयरफोर्स का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि यह बेहद तकनीकी और चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन मंत्री अनिल विज और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की कुशल नेतृत्व क्षमता से संभव हो पाया है.
First Published :
January 27, 2025, 10:12 IST