लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की लव स्टोरी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. अलग-अलग रिपोर्टों में कई बातें आपने पढ़ी होंगी.. लेकिन उनके डिंपल से इश्क से लेकर इंटर कास्ट मैरिज होने तक की पूरी कहानी उनकी जुबानी आपको पता होनी चाहिए. अखिलेश ने एक यूट्यूब चैनल के साथ पॉडकास्ट में पूरा किस्सा बयां किया. उन्होंने बताया कि पिता मुलायम सिंह यादव को उनकी लव स्टोरी के बारे में कैसे पता चला. यह भी बताया कि नेता जी को किसने यह सब बताया और उसी शख्स ने ही कहा था कि नहीं मान रहा, तो इसकी शादी कर दो… इसे मानते हुए मुलायम सिंह राजी हुए और शादी के लिए हामी भरी.
अखिलेश यादव डिंपल यादव से इंटर कास्ट मैरिज को लेकर कहते हैं कि उन्हें ये बात बताते हुए कर्नल आर एस रावत से ज्यादा डर था पिता मुलायम सिंह यादव से लग रहा था. वह कहते हैं कि मुझे नेता जी का डर था, क्योंकि वो पॉलिटिक्स में थे. कभी-कभी सुनता था कि नेता जी हम दोनों की कास्ट को लेकर थोड़ा बहुत सोच रहे हैं. लेकिन नेता जी ने इसे बड़े मन से स्वीकार किया.
उस वक्त उत्तराखंड गठन को लेकर चल रही पॉलिटिक्स, कास्ट और लालू जी के यहां उनकी शादी का प्लान होने को लेकर अखिलेश ने कहा कि ‘नहीं, ऐसा नहीं है. अफवाहें तो चलती रहती हैं, लेकिन किसी भी राजनेता के लिए ये मुश्किल फैसला रहा होगा कि जहां पर इंटर कास्ट शादी हो और फिर उसे उसी तरह से समाज में मंजूरी मिल जाए, इसलिए बड़े तरीके से कार्यक्रम भी किया. अमर सिंह अंकल ने भी समझाया. याद है कि जनेश्वर मिश्र ने भी समझाया बताया, क्योंकि नेता जी ने अपने सभी साथियों से एक-एक कर इस बारे में शायद पूछा था. और पुराने समावादी साथी जो आज हैं, उन सभी से नेता जी ने पर्सनली पूछा भी था’.
जब उनसे पूछा गया कि नेता जी को आपकी लव स्टोरी के बारे में किसने बताया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैंने ही उनको बताया था. हां, लव स्टोरी तो नहीं बतानी पड़ी. दादी के जरिये बताया था. मैं दादी के बहुत क्लोज था. दादी ने ही पिता मुलायम को समझाया कि जब नहीं मान रहा तो इसकी शादी कर दो. वहीं, अमर सिंह अंकल का धन्यवाद दूंगा, क्योंकि उन्होंने नेता जी को समझाया और नेता जी माने.
Tags: Akhilesh yadav, Dimple Yadav, Mulayam Singh Yadav
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 12:12 IST