जरूरी गाइडलाइन बताते हुए कलेक्टर
जांजगीर-चांपा: जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उनकी शारीरिक दक्षता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने एक व्यापक प्रशिक्षण अभियान शुरू किया है. कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में पुलिस भर्ती, अग्निवीर भर्ती और अन्य परीक्षाओं के लिए युवाओं को निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण पुलिस लाइन मैदान, खोखरा में आयोजित हो रहा है.
कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं के बीच पहुंचकर उनकी तैयारी का जायजा लिया और उन्हें परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, आपने कड़ी मेहनत कर यहां तक का सफर तय किया है. अब आराम का समय नहीं है. शारीरिक तैयारी में पूरी मेहनत झोंक दें और सफलता मिलने तक रुकें नहीं. आपके प्रयास आपके परिवार और जिले का गौरव बढ़ाएंगे.
अग्निवीर भर्ती की तैयारी को मिला मार्गदर्शन
कलेक्टर ने युवाओं को दिसंबर 2024 में होने वाली अग्निवीर थलसेना भर्ती परीक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया. यह भर्ती परीक्षा रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार रहें और अपने कौशल को निखारें.
अप्रैल 2024 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ
जिला रोजगार अधिकारी एम.आर. जयसवाल ने बताया कि अप्रैल 2024 में भारतीय थलसेना ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया था. इस परीक्षा में सफल युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर में रायगढ़ में आयोजित की जाएगी.
जिला प्रशासन ने इन युवाओं के लिए प्रशिक्षकों की सहायता से विशेष शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें शारीरिक दक्षता के सभी आवश्यक पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि अभ्यर्थी आगामी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
युवाओं को सफलता के लिए प्रेरणा
प्रशिक्षण अभियान का उद्देश्य जिले के युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करना है. कलेक्टर आकाश छिकारा ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी मेहनत और लगन से लक्ष्य हासिल करें. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल युवाओं को सफल बनाएगा, बल्कि जिले के गौरव को भी बढ़ाएगा.
Tags: Agniveer, Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:13 IST