बागेश्वर : उत्तराखंड में इन दिनों कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आया है. जहां एक गर्भवती महिला की अचानक मौत हो गई. मौत से पहले महिला का बीपी और शुगर लेवल काफी बढ़ गया था. गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला और गर्भ में पल रहे 8 महीने के शिशु की भी मौत हो गई. महिला की मौत से पति और पांच साल की बेटी सदमे में हैं.
बागेश्वर के कत्यूर बाजार हाल निवासी गर्भवती महिला कोमल (28 वर्षीय) को शुक्रवार सुबह करीब 07:00 बजे अचानक सिर में तेज दर्द हुआ, और वह बेहोश हो गई. आनन-फानन में पति और आसपास के लोगों महिला को जिला अस्पताल लाएं. महिला 8 महीने की गर्भवती थी. प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की गई, लेकिन शुरुआती कोशिश सफल नहीं रही, और करीब 09:00 बजे महिला ने दम तोड़ दिया.
बेटी के सर से उठा मां का हाथ
मृतक महिला की पहले एक पांच साल की बेटी थी. महिला वर्तमान में आठ महीने की गर्भवती थी, और महिला के पति कत्यूर बाजार में कपड़े की दुकान चलाते थे. इनका परिवार मूल रूप से भगवानपुर कठघरिया में रहता है, लेकिन बीते 10 साल से बागेश्वर में ही रह रहे थे. पत्नी की मौत के बाद पति सदमे में है, और परिजन हैरान है.
2 घंटे में हुई मौत
जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. राजीव उपाध्याय ने लोकल 18 को बताया कि महिला को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में लाया गया था, इस दौरान महिला समय-समय पर झटके आ रहे थे. लेबर रूम में महिला को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की गई, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी 2 घंटों के भीतर महिला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल महिला की मौत के कारणों का साफ पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल सकेगा.
Tags: Bageshwar News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 16:07 IST