अच्छे-अच्छे होटल घाटे में, नादौन में 32.86 करोड़ से आलिशान होटल बना रही सरकार

3 hours ago 1
सीएम के होम टाउन में यह होटल बन रहा है.सीएम के होम टाउन में यह होटल बन रहा है.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म विभाग के 18 होटल घाटे में चल रहे थे और कोर्ट ने इन्हें बंद करने के आदेश जारी किए. अब 9 होटलों को अगले छह महीने तक खुले रखने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि, सीएम के गृहक्षेत्र नादौन में सुक्खू सरकार आलिशान होटल बना रही है. ऐसे में यहां पर होटल बनाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. नादौन टूरिस्ट प्लेस नहीं है, लेकिन फिर भी यहां पर सरकार 32 करोड़ से बड़ा होटल बना रही है.

दरअसल, हमीरपुर जिले के नादौन में अमंतर मैदान को जाने वाले गेट के पास हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म विभाग के थ्री-स्टार होटल का काम जोरों पर चल रहा है. पहले यहां पर फाइव स्टार होटल बनाने का प्रपोजल था, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री सुक्खू के हस्तक्षेप के बाद थ्री-स्टार होटल टूरिज्म की ओर से बनाने की मंजूरी दी गई. पीडब्ल्यूडी विभाग के जरिये इस होटल के निर्माण का टैंडर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, करीब तीन माह पहले ही होटल बनाने के लिए काम शुरू हुआ था और अब जोरों से चल रहा है. 18 महीने में इस होटल के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. अब तक होटल के लिए ग्राउड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है और दूसरी मंजिल के लिए काम चला हुआ है.

32.86 लाख रुपये में बनेगा यह होटल

सुक्खू सरकार की तरफ से इस होटल के निर्माण के लिए 32.86 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है और पहली किश्त के तौर पर करीब 25.85 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. 18 कनाल की जमीन पर यह आलिशान होटल बन रहा है. इसमें स्विमिंग पूल से लेकर अन्य तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

क्यों बना रही है होटल सरकार

सुक्खू सरकार का प्रयास है कि नादौन शहर को पर्यटन के मानचित्र पर लाया जाए.  तीन सितारा होटल के बनने से अमतर के क्रिकेट स्टेडियम, नादौन की ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग के लिए आने वाले पर्यटकों समेत प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी और बाबा बालकनाथ मंदिर में आने वाले धार्मिक पर्यटकों को भी यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होटल में मिलेगी.

होटल का ठेका 32.86 करोड़ में दिया गया है.

अगले साल पूरा होगा निर्माण कार्य

हमीरपुर केलोक निर्माण विभाग हमीरपुर एसडीओ पंकज कौशल ने बताया कि इस होटल में 32 कमरे, दो वीआईपी कॉन्फ्रेंस हाल के अलावा,  बैंक्वेट हॉल भी हैं. होटल निर्माण अगस्त 2025 तक पूरा करने की डेडलाइन है. उन्होंने बताया कि जोरों से निर्माण चल रहा है. हमीरपुर जिले के पर्यटन अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि नादौन में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए होटल का निर्माण किया जा रहा है और इसके बनने से पर्यटको की आमद भी बढ़ेगी.

हिमाचल प्रदेश के नादौन में चल रहा होटल का काम.

टूरिज्म विभाग सैलरी नहीं दे पा रहा है

हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म विभाग के कुल 56 होटल हैं. इनसें से 18 होटल घाटे में चल रहे हैं. हिमाचल हाईकोर्ट ने इन्हें बंद करने के आदेश दिए थे. लेकिन अब शुक्रवार को होटल चायल पैलेस सहित कुल 9 होटलों को अगले साल मार्च तक खुले रखने के आदेश दिए हैं. अहम बात है कि धर्मशाला, मनाली और कुल्लू में सरकार होटल नहीं चला पा रही है तो फिर नादौन जैसे इलाके में इस तरह का आलिशान होटल बनाने की क्या जरूरत है. नौदान कोई टूरिस्ट इलाका नहीं है. ना ही यहां से टूरिस्ट स्थलों के लिए कोई गेटवे है. ऐसे में लगातार सवाल उठ रहे हैं.

Tags: Best tourer spot, CM Sukhwinder Singh Sukhu, Five Star Hotel, Sukhvinder Singh Sukhu

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 12:36 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article