महाराष्ट्र में आज विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने आज अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ काटेवाडी के जिला परिषद की प्राथमिक स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोट देने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी उम्मीदवारी और आगामी चुनावों को लेकर बयान दिया।
अजित पवार ने कहा, "लोकसभा चुनाव में भी हमारे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और सभी ने यह देखा। मैंने बारामती में जितना हो सकता था, लोगों से मिलकर अपना पक्ष रखा। मुझे उम्मीद है कि इस बार बारामती के लोग मुझे विजयी बनाएंगे।" इसके साथ ही उन्होंने विनोद तावड़े के खिलाफ पैसे बांटने के आरोपों पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "बारामती के लोग इस बारे में सोचेंगे और चुनाव परिणाम इस पर आधारित होंगे।"
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election Live: झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स