नई दिल्ली. अडाणी ग्रुप के निवेशक और शेयरधारकों के लिए 21 नवंबर का दिन बेहद मायूस करने वाला रहा. अमेरिकी कोर्ट के एक फैसले से अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई. दरअसल, सोलर एनर्जी के कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को घूस देने के मामले में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने गौतम अडाणी समेत 7 लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया. इसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई है. क्रेडिट रेटिंग निर्धारित करने वाली एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने कहा है कि वह गौतम अडाणी पर लगे घूसखोरी के आरोपों के मद्देनजर समूह की पूंजी जुटाने की क्षमता का आकलन करते समय इसकी संचालन व्यस्था पर गौर करेगी. मूडीज ने कहा कि बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में अभियोग समूह की कंपनियों की साख के नजरिये से नेगेटिव है.
मूडीज ने क्या कहा
अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडाणी पर कथित तौर पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाया है. मूडीज ने कहा, ‘‘अदाणी समूह का आकलन करते समय हमारा मुख्य ध्यान समूह की कंपनियों की नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी तक पहुंचने की क्षमता और इसके कामकाज के संचालन पर रहेगा.’’
अडाणी ग्रुप ने आरोपों को नकारा
इस मामले में अडाणी ग्रुप ने अपना पक्ष रखा और कहा कि अडाणी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.
गिरावट के साथ बंद हुए अडाणी ग्रुप के शेयर
अडाणी ग्रुप की कंपनियों में सबसे ज्यादा 22.6 फीसदी की गिरावट अडाणी एंटरप्राइजेज में देखने को मिली. बीएसई के डेटा के अनुसार, अडानी पोर्ट्स 13 फीसदी, अडानी पावर 9 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Adani Group, Gautam Adani, Stock marketplace today
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 18:15 IST