सतना में स्मार्ट पार्किंग की मांग तेज, जनता - बिना सुविधा ट्रैफिक सुधार मुश्किल
शिवांक द्विवेदी / सतना : सतना शहर में अतिक्रमण और जाम की समस्या आम हो गई है. बुधवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इस स्थिति को सुधारने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को संयुक्त रूप से काम करने के निर्देश दिए.
प्राथमिकता के तौर पर सर्किट हाउस से सेमरिया चौक तक पार्किंग प्रतिबंध, भीड़भाड़ वाले इलाकों से ठेले-गुमटी हटाना और बस-ऑटो स्टॉपेज को नियंत्रित करना तय किया गया. गर्ल्स कॉलेज और जिला अस्पताल के पास जाम रोकने के लिए प्वाइंट और मोबाइल ड्यूटी बढ़ाई गई, जबकि रेलवे स्टेशन के पास बसों के अनियंत्रित ठहराव पर रोक लगाने की योजना बनी. ई-रिक्शा और ऑटो के लिए कलर-कोडेड जोन का भी प्लान तय किया गया.
प्रशासन ने उठाए त्वरित कदम
बैठक के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ. 2-3 दिनों तक शहर के मुख्य स्थानों से ठेले-गुमटी हटाए गए. नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी टो किया गया. लोकल 18 की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि यातायात पुलिस भारी एक्शन में जुटी है. हालांकि, इस कार्रवाई पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही.
नागरिकों की राय: स्मार्ट पार्किंग जरूरी
कुछ नागरिकों ने ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को सही बताया. जबकि अन्य ने इसे समस्या का स्थायी समाधान नहीं माना. एक नौकरीपेशा व्यक्ति ने लोकल 18 से कहा, कि “अगर गाड़ी उठाने से जाम रुकता तो ट्रैफिक की समस्या कब की सुलझ चुकी होती. जब पार्किंग की जगह ही नहीं है, तो लोग गाड़ी कहां खड़ी करें.स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट पार्किंग की जरूरत पर भी जोर दिया गया. एक अन्य व्यक्ति ने कहा स्मार्ट पार्किंग सुविधा के बिना नो-पार्किंग में गाड़ियां लगती रहेंगी. चालानी कार्रवाई बढ़ती रहेगी.
स्थायी माधान पर सवाल
कुछ नागरिकों का मानना है कि सतना की जनता में बदलाव लाना मुश्किल है. कैसे भी एक्शन ले लिए जाए. उनमें सुधार लाना मुश्किल है. एक व्यक्ति ने कहा कि सुबह हटाए जाते हैं. लेकिन शाम को वापस आ जाते हैं. जहाँ से गाड़ी उठती है. थोड़ी देर में दूसरी गाड़ी खड़ी हो जाती है. सतना में अतिक्रमण और जाम की समस्या का स्थायी समाधान केवल स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था और नागरिकों की जिम्मेदारी से संभव हो सकता है.
Tags: Ground Report, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Satna news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 18:13 IST