अदाणी समूह ने अमेरिकी रिपोर्ट की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'बेबुनियाद' करार दिया है...
नई दिल्ली:
अदाणी समूह ने स्पष्ट किया है कि कंपनी को लेकर अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट अदाणी ग्रीन एनर्जी के तहत केवल एक कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी है, जिसका मूल्य अदाणी ग्रीन एनर्जी के कुल कारोबार का लगभग 10 फ़ीसदी ही है. समूह ने कहा कि उसकी 11 सार्वजनिक कंपनियों में से कोई भी किसी गलत काम में शामिल या आरोपी नहीं है.
अदाणी समूह ने अमेरिकी रिपोर्ट की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'बेबुनियाद' करार दिया है.
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर शनिवार को किए गए एक पोस्ट में अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने कहा कि कोई भी अदाणी इकाई सीधे तौर पर किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं है.
जुगेशिंदर सिंह ने बयान में कहा, "आपने पिछले दो दिनों में अदानी समूह के मामलों से जुड़ी बहुत-सी ख़बरें देखी होंगी... ये अदानी ग्रीन के एक कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित हैं, जो अदानी ग्रीन के कुल कारोबार का लगभग 10 फ़ीसदी है (इससे जुड़ी ज़्यादा सटीक और व्यापक जानकारी मौजूद है, जिसके विषय में हम उचित मंच पर विस्तार से बताएंगे)..."