नई दिल्ली. अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए सितारों में से एक हैं. हर फिल्म में वह अपनी दमदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट लेते हैं. हाल ही में अनुपम खेर की मूवी ‘विजय 69’ रिलीज हुई, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. इस बीच अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सिंगर सोनू निगम के साथ-साथ ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी की जमकर तारीफ की है.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एमएम कीरावनी और सोनू निगम के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा , ‘डियर सोनू निगम. मेरी निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट का सबसे महत्वपूर्ण गाना गाने के लिए धन्यवाद. अनुपम खेर स्टूडियो भाग्यशाली है कि हमारी फिल्म में आपकी जादुई आवाज और ऑस्कर विजेता एमएम कीरावनी सर के भावपूर्ण संगीत की शानदार केमिस्ट्री है.’
अनुपम खेर ने जताया आभार
उन्होंने आगे लिखा, ‘आप वास्तव में हमारे प्यार और दृढ़ संकल्प की कहानी के लिए भगवान की ओर से हमारे लिए उपहार हैं. आपकी उदारता, अनुग्रह और निस्वार्थता के लिए धन्यवाद. आप लीजेंड हैं. जय हो.’ इसके साथ ही अनुपम खेर ने हैशटैग लगाते हुए कैप्शन में ‘तन्वी द ग्रेट सॉन्ग’ भी लिखा है.
22 साल बाद डायरेक्शन में की वापसी
अनुपम खेर अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ डायरेक्शन में वापसी करने को तैयार हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ का निर्देशन किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन के साथ वहीदा रहमान, उर्मिला मातोंडकर अहम भूमिका में थे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश और ‘जवान’ के एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स भी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ क्रू का हिस्सा हैं. ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्माण भी अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है.
ओटीटी पर रिलीज हुई ‘विजय 69’
बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ इसी महीने 8 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. चंकी पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अक्षय रॉय ने किया है. इस फिल्म की पूरी कहानी विजय के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है.
Tags: Anupam kher, Entertainment news., Sonu nigam
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:10 IST