पूर्वी चंपारण : पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बटौआ अनुसूचित जाति वार्ड नंबर 04 की स्थिति देख आप भी चौंक जाएंगे. यहां वर्ग 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है. एक ही कमरे में पांचों वर्ग संचालित किए जाते हैं.
लोकल 18 की पड़ताल में पाया गया कि इस विद्यालय में एक ही कमरे में चार शिक्षक मौजूद थे. जानकारी लेने पर स्पष्ट हुआ कि यही एक कमरा पूरे विद्यालय का आधार है. इस कमरे में प्राथमिक विद्यालय संचालित होता है. शिक्षक शुभेंद्र कुमार ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि पांचों कक्षाएं एक ही कमरे में चलती हैं. एक अलग कार्यालय भी नहीं है; सारा काम इसी कमरे में करना पड़ता है. बरसात और ठंड के मौसम में बच्चों को बैठने और पढ़ाई करने में काफी दिक्कत होती है. उपस्थिति अधिक होने पर कक्षाओं को मैनेज करना और भी मुश्किल हो जाता है.
विभागीय निष्क्रियता के कारण बढ़ती समस्या
शिक्षक शुभेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय की नई इमारत के निर्माण के लिए भूमि की व्यवस्था हो चुकी है. एक बार टेंडर भी जारी हुआ था, लेकिन किसी कारणवश वह रद्द कर दिया गया. तब से आज तक यह प्रक्रिया फिर से आगे नहीं बढ़ पाई. 2014 से विद्यालय इसी दयनीय स्थिति में संचालित हो रहा है.
असुविधाओं के बीच शिक्षकों का प्रयास
विद्यालय में बेंच और दीवार के बीच इतनी कम जगह थी कि एक व्यक्ति असहजता के साथ खड़ा हो सकता है. उसमें एक शिक्षक बोर्ड पर पढ़ा रहे थे. लोकल18 से उन्होंने कहा धीरे बोल कर पढ़ाना होता है ताकि बाकी का क्लास डिस्टर्ब ना हो. आप देख ही सकते हैं कैसे इस जगह पर पढ़ा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 18:13 IST