Delhi: अनोखी है इस चित्रकार की कला, ये रंगों से नहीं चाय पत्ती और शैम्पू से बनाते हैं तस्वीरें, ब्रश का भी नही करते इस्तेमाल
/
/
/
Delhi: अनोखी है इस चित्रकार की कला, ये रंगों से नहीं चाय पत्ती और शैम्पू से बनाते हैं तस्वीरें, ब्रश का भी नही करते इस्तेमाल
फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट Shintu Maurya
दिल्ली: क्या आपने कभी टूथपेस्ट, शैंपू, चाय, डिटर्जेंट जैसी चीजों से बनी पेंटिंग देखी है? अगर नहीं तो यहां आइये. शहर के ये युवा कलाकार कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. उनकी फिगर पेंटिंग कला की मुरीद साध्वी जया किशोरी भी हो गईं थी. हम बात कर रहे हैं युवा कलाकार सिंटू मौर्य की. ये अपनी उंगलियों से बेहतरीन पेंटिंग करते हैं. अब तक वे घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों से पेंटिंग बना चुके हैं, इतना ही नही सिंटू ने पीएम की भी फोटो बनाकर रखी है.
शुरुआत में माता-पिता ने नहीं दिया साथ
जबलपुर के निवासी सिंटू कहते हैं कि उन्होंने डेढ़ साल पहले ये काम करना शुरू किया था. शुरुआत में उन्हें माता-पिता का साथ नहीं मिला. लेकिन धीरे-धीरे सिंटू को फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट के तौर पर पहचान मिल गई. जिसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी, सलमान खान, अरिजीत सिंह, रोनाल्डो, जया किशोरी समेत सैकड़ों मशहूर लोगों के चित्र अपनी उंगलियों से बनाए. कुछ समय पहले जया किशोरी शहर आई थीं, जिन्हें सिंटू ने उनकी एक पेंटिंग बनाकर भेंट की थी. इसके बाद उन्होंने फोटो ट्वीट भी की थी उनका कहना है कि वे अपने इस हुनर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहते हैं.
संघर्ष के दिनों को किया याद
सिंटू ने बताया कि पहले उनके यूट्यूब चैनल और उनकी बनायी हुई पेंटिंग्स पर कोई भी व्यू नहीं आते थे. लेकिन जब से उन्होंने बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन किए उसके बाद से ही उनकी पेंटिंग्स पर काफी लाइक और कमेंट्स आने लगे, जिससे उनके फॉलोअर्स बढ़ने लगे. उन्होंने बताया कि अब उनकी लाइफ काफी चेंज हो गई है. आज सिंटू के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियंस फॉलोअर्स हैं. वहीं अगर इनके यूट्यूब चैनल की बात करें तो यूट्यूब चैनल पर 12.6 मिलियंस फॉलोअर्स हैं. वे इसी फील्ड में नाम कमाना चाहते हैं और अपनी कल को प्रचारित व प्रसारित करना चाहते हैं.
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 16:10 IST