/
/
/
Bihar Assembly Session: अपनी सीट पर बैठ जाइए नहीं तो गला बझ जाएगा, स्पीकर ने सदन में किसको कहा- मुझे आपकी चिंता है
पटना. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें और आखिरी दिन सदन में नौकरी-रोजगार और प्रीपेड मीटर के मुद्दे को लेकर खूब हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही के बीच स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी विधायकों ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के बाहर हल्ला बोलते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं इस दौरान आरजेडी विधायकों ने नारा देते हुए कहा- नौकरी रोजगार मतलब तेजस्वी यादव.
वहीं भाकपा माले ने भूमिहीनों को 5 डिसिमिल जमीन और किसानों को MSP मूल्य देने की मांग को लेकर हंगामा किया. वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की जांच को विपक्ष विधायकों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान बिहार सकरार के ऊर्जा मंत्री ने विजेंद्र यादव ने कहा कि जब ये लोग इधर थे तब स्मार्ट मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं थी अब इनको ज्ञानवर्धन हुआ है. इस तरह की बातों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है.
सदन की कार्यवाही के बीच स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए. ऊर्जा मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं दिखा और लगातार नारेबाजी करता रहा. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव लगातार विपक्षी विधायकों से निवेदन करते रहे कि आप लोग अपनी सीट पर बैठ जाइए आप लोगों का गला बझ जाएगा आप लोगों की चिंता मुझे अधिक है. लेकिन, विपक्ष के विधायक नहीं माने और बार-बार रिपोर्टर टेबल को पटकते दिखे. वेल में पहुंचने वाले विधायकों में भाई वीरेंद्र, महबूब आलम, अजीत शर्मा समेत विपक्ष के अन्य विधायक शामिल थे.
हालांकि इस दौरान मार्शल रिपोर्टर टेबुल की सुरक्षा में तैनात दिखे. वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री सदन की कार्यवाही से बाहर निकल गए. विपक्ष के हंगामे के देखते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दिन के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित होने बाद बाहर निकले भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने ऐलान किया कि स्मार्ट मीटर के विरोध में जल्द ही बिहार बंद किया जाएगा.
Tags: Bihar politics, Patna News Update
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 13:46 IST