अजमेर: राजस्थान के अजमेर में एक फेमस होटल का नाम बदल गया. यहां की आरटीडीसी की खादिम होटल का नाम अजयमेरू किया गया है. नाम में बदलाव बीजेपी विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आदेश पर किया गया. उनका कहना है कि नाम बदलने के पीछे का उद्देश्य अजमेर की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व का दर्शाना है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आदेश पर राजस्थान टूरिज्म विभाग ने अजमेर में होटल खादिम का नाम बदलकर ‘अजयमेरु’ कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि देवनानी के निर्देश पर आरटीडीसी की मैनेजिंग डायरेक्टर सुषमा अरोड़ा ने होटल का नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया है. प्रशासन ने दावा किया कि नाम बदलने का उद्देश्य अजमेर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाना है.
यह भी पढ़ेंः दुल्हन की तरफ प्यार से देख रहा था दूल्हा, अचानक चिल्लाने लगा बाप, उदास मन से बोला- कुछ नहीं बचा…
सूफी संत के नाम पर था
सोमवार देर रात तक आरटीडीसी की वेबसाइट पर बताया गया कि होटल खादिम का नाम प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखा गया था. अजमेर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित यह होटल पर्यटकों, अधिकारियों और आम जनता के लिए ठहरने का एक प्रमुख विकल्प है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अध्यक्ष देवनानी ने होटल के नाम को अजमेर की ऐतिहासिक जड़ों से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया.
पृथ्वीराज चौहान से कनेक्शन
देवनानी के हवाले से एक प्रेस बयान में कहा गया है कि “ऐतिहासिक रूप से, सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय अजमेर को अजयमेरु के नाम से जाना जाता था. प्राचीन भारतीय ग्रंथों और इतिहास की पुस्तकों में अजमेर को अजयमेरु के नाम से संदर्भित किया गया है. इसलिए, अजमेर आने वाले हर पर्यटक से आसानी से जुड़ने के लिए, होटल का नाम अजयमेरु रखा जाना चाहिए.” बयान में कहा गया है कि इतिहासकारों के अनुसार, अजयमेरु नाम अजमेर के संस्थापक महाराजा अजयराज चौहान के नाम पर पड़ा, जिन्होंने 7वीं शताब्दी में शहर की स्थापना की थी. अजयमेरु नाम अजमेर के निवासियों में गर्व की भावना पैदा करता है. आरटीडीसी का यह होटल 45 साल पुराना है. जिसमें खाना, बार और कई तरह की सुविधाएं हैं.
Tags: Ajmer news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:46 IST