अब उठेगा रहस्यों से से पर्दा, UP के इस शहर में शुरू हुई खुदाई, टूरिस्ट की लगेगी भीड़
रामग्राम, महराजगंज
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बौद्ध धर्म से संबंधित कई धार्मिक स्थल मौजूद हैं. इनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण स्थान है रामग्राम जो अपने अंदर कई रहस्यों को छुपाए हुए है. बौद्ध धर्म में श्रद्धा रखने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा धार्मिक स्थान है तो वहीं जिले के लिए एक बड़ा पर्यटन स्थल भी हो सकता है.
बीते 18 नवंबर से इस जगह की खुदाई शुरू हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद से इस स्थान से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठ जाएगा और यह स्थान बेहद तेजी के साथ विकसित होगा. इस स्थान से बौद्ध धर्म में श्रद्धा रखने वाले एक बड़े समुदाय की आस्था जुड़ी है.
विश्वपटल पर स्थापित होगा रामग्राम का यह लोकप्रिय स्थान
बौद्ध विकास समिति देवदह के अध्यक्ष जीतेंद्र राव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि रामग्राम एक बेहद प्राचीन स्थान है. खुदाई के बाद इस स्थान से जुड़े सभी रहस्यों से भी पर्दा उठने वाला है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह स्थान बौद्ध धर्म में श्रद्धा रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ा धार्मिक स्थान बनकर उभरेगा और यहां ज्यादा से ज्यादा लोग भी इकठ्ठा होने लगेंगे. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि एक लंबे समय से इस स्थान के खुदाई को लेकर संघर्ष चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है और इसके साथ ही इसका उत्खनन भी शुरू किया जा चुका है.
विश्वपटल पर स्थापित होगा रामग्राम का नाम
जीतेंद्र राव ने बताया कि इस जगह से खुदाई के बाद इसके रहस्यों से पर्दा उठ जाएगा और यहां से जुड़े सभी रहस्यों का पता भी चल जाएगा. इन रहस्यों के पुष्टि के लिए आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने भी अपना काम शुरू कर दिया है. हालांकि इसके उत्खनन के लिए लंबे समय से संघर्ष के बाद इसी साल मई में ही एनओसी मिल गया था. लेकिन ठंड के मौसम में खुदाई का काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस स्थान की खुदाई के बाद इसके रहस्यों से पर्दा उठ जाएगा और इसका विकास होगा. आने वाले समय में इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी और विश्व पटल पर भी इसका नाम दर्ज होगा.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:39 IST