महराजगंज: आज के समय में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ी है. जिसकी वजह से एक बड़ी संख्या में लोग इन दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं. बीते कुछ सालों में परिवहन की सुविधाओं में वाहनों की संख्या भी बढ़ी है और इसके साथ ही मार्ग भी दुरुस्त हुए हैं. सड़क पर बढ़ती भीड़ के बीच हमें सतर्क रहना भी बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से सकारात्मक पहल की गई है, जिससे इन दुर्घटनाओं से निपटा जा सके. हालांकि सड़क दुर्घटना आज के समय की एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है. जिसके लिए बेहतरीन कदम उठाना जरूरी है. ऐसे में परिवहन विभाग ने लंबी दूरी तय करने वाले बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगाने की पहल की है.
सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए लगेगा एंटी स्लीप डिवाइस
बसों में लगाए जाने वाला एंटी स्लीप डिवाइस उस समय के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, जब बस ड्राइवर को झपकी आने लगेगी. हम बहुत सी घटनाएं ऐसी सुनते हैं जिनमें कुछ ऐसी बातें सामने आती हैं की बस चालक ने गाड़ी चलाने के दौरान झपकी ली और बस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एंटी स्लीप डिवाइस बेहद कारगर साबित होगी. जब भी बस ड्राइवर को झपकी आएगी, यह डिवाइस बस में लगा अलार्म बज जाएगा. जिससे बस ड्राइवर पूरी तरह सतर्क हो जाएगा. एंटी स्लीप डिवाइस खासकर लंबी दूरी तय करने वाले बसों में लगाया जाएगा. जिनमें ऐसी घटनाओं के होने की आशंका ज्यादा रहती है.
लंबी रूट पर चलने वाले बसों में लगेगा एंटी स्लीप डिवाइस
उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला दक्षिण दिशा में प्रदेश के एक बड़े शहर गोरखपुर से लगा हुआ है. तो वहीं उत्तर दिशा में पड़ोसी देश नेपाल से सीमा साझा करता है. लंबी दूरी वाले सड़कों पर इस डिवाइस की बड़ी आवश्यकता है. जहां एक बड़ी आबादी इस रूट पर यात्रा करती है. ऐसे में एंटी स्लीप डिवाइस का बसों में प्रयोग होना एक सकारात्मक पहल है जो सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी कमी लाएगी.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:46 IST