नीलबड़ से नाथू बरखेड़ा के लिए सिक्सलेन सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है.
Bhopal News: भोपाल के कोलार क्षेत्र में सिक्सलेन सीसी रोड बनने जा रहा है, जिसके बाद नीलबड़ से एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 18, 2024, 11:26 IST
भोपाल. राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में सिक्सलेन सीसी रोड बनने के बाद अब नीलबड़ क्षेत्र में भी सिक्सलेन रोड का निर्माण किया जाएगा. करीब 40 करोड़ की लागत से 2 साल में 6 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. सड़क निर्माण पूरा होने के बाद नीलबड़ से एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. लोकल 18 की टीम ने नीलबड़ के स्थानीय लोगों से जाना कि इससे उनको क्या फायदा होगा.
बता दें, भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नीलबड़ क्षेत्र के हजारों रहवासियों सहित शहरवासियों को यह सिक्सलेन रोड बनने के बाद बड़ी सुविधा मिलेगी. नीलबड़ से नाथू बरखेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग में करीब 2.75 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही नीलबड़ से साईं सेंटर तक करीब 3.25 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी.
भोपाल की यह दोनों रोड करीब 6 किमी लंबी रहेगी, जिसकी अनुमानित लागत करीब 40 से 45 करोड़ रुपए प्रस्तावित हुई है. इसका निर्माण कार्य दिसंबर माह में शुरू होने की बात कही जा रही है. वहीं इसके अलावा इस मार्ग पर बड़े स्तर पर स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम और बिजली के खंभों की शिफ्टिंग भी की जाएगी.
एयरपोर्ट से सीधे हो सकेगी कनेक्टिविटी
नीलबड़ सिक्सलेन मार्ग के बनने से नए शहर से जुड़ी करीब 10 लाख की आबादी सीधे नीलबड़ से मुगालिया छाप, खजूरी और भौरी होते हुए आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. गौरतलब है कि पहले यहां फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना था, लेकिन इस मार्ग पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेल स्टेडियम और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी होने के चलते वाहनों की आवाजाही अधिक होने से इसको सिक्सलेन बनाने का निर्णय लिया गया है.
ट्रैफिक से मिलेगी राहत
नीलबड़ के स्थानीय निवासी निलेश मारण ने बताया कि सिक्सलेन सड़क बनने के बाद यहां के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि यहां पर इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण किया जाना है. ऐसे में ट्रैफिक की समस्या से भी काफी राहत मिलेगी. वही शाम के समय और परीक्षा के दौरान यहां की सड़कों पर ट्रैफिक देखने को मिलता है. आने वाले समय में इससे भी राहत मिलेगी.
स्थानीय विधायक ने किया निरीक्षण
हाल के दिनों में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिक्सलेन सीसी रोड निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग और एमपीआरडीसी के अफसरों के साथ इस मार्ग का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी समय में क्षेत्र में आवागमन संबंधी गतिविधियों के हिसाब से काम हों.
नीलबड़ चौराहे का होगा चौड़ीकरण
बताया जा रहा है कि डीपीएस चौराहे से मेंडोरी होते हुए हरिनगर-नीलबड़ नमो शिवाय मार्ग को भी पहले की अपेक्षा बेहतर बनाया जाएगा. इस सड़क में सुदृढ़ीकरण के साथ उसे अधिकतम चौडा किया जाएगा. इस सड़क का निर्माण एमपीआरडीसी द्वारा किया जाएगा. साथ ही नीलबड चौराहे पर जाम की समस्या के चलते उसका भी चौड़ीकरण होगा. वर्तमान में इस सड़क से शहरवासियों की आवाजाही बढ़ गई है. यहां से रोजाना एक लाख से अधिक वाहन आवाजाही कर रहे हैं.
Editor- Anuj Singh
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 11:26 IST