Almora: अब पर्ची काउंटर पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, सिर्फ एक स्कैन से मरीज पा सकेंगे पूरी जानकारी, मोबाइल पर ये ऐप करें डाउनलोड
/
/
/
Almora: अब पर्ची काउंटर पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, सिर्फ एक स्कैन से मरीज पा सकेंगे पूरी जानकारी, मोबाइल पर ये ऐप करें डाउनलोड
आभा आईडी कार्ड के द्वारा पर्चा बनाते मरीज.
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए आभा आईडी कार्ड होना अनिवार्य हो चुका है. इस सुविधा से मरीजों को लगने वाले समय में काफी फायदा होगा. आभा आईडी कार्ड से मरीज की सारी जानकारी इसमें फीड रहेगी. बता दें पर्ची काउंटर में लोगों की काफी भीड़ रहती है. लेकिन अब मरीज और उनके तीमारदार लंबी लाइन में खड़े नहीं होकर अपने फोन में ड्रिफकेस एप्लीकेशन के जरिए अपना पर्चा बनवा सकते हैं.
इसके अलावा, इस एप्लीकेशन के शुरू होने से मरीजों को इसका काफी लाभ होगा, क्योंकि जो भी मरीज अपना इलाज करते हैं, वो अपनी बीमारी से संबंधित पर्चों को रखते नहीं हैं. जिस वजह से उन्हें दोबारा अपनी बीमारी के इलाज के बारे में डॉक्टर को बताना पड़ता है पर इसके जरिए लोगों की तमाम बीमारियों के रिकॉर्ड इसमें रहेंगे.
मरीजों का रिकॉर्ड रहेगा
मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि ये योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई गई है. किसी भी मरीज का रिकॉर्ड अब इस आभा आईडी कार्ड में रिकॉर्ड हो जाएगा. लोग प्ले स्टोर से ड्रिफकेस एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपनी आईडी जेनरेट कर सकते हैं. इससे हर किसी को फायदा होगा. जिस किसी मरीज का लंबे समय से इलाज चल रहा है और वह अपना रिकॉर्ड नहीं रख पाता है. अब वह आभा आईडी कार्ड में अपना रिकॉर्ड कभी भी देख सकता है.
आभा आईडी कार्ड के शुरू होने से मरीजों को लंबी कतार में खड़े होकर अपना पर्चा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जिस किसी के पास यह एप्लीकेशन होगा वह अपनी और अपने संबंधित तीमारदार की जानकारी उसमें डाल सकता है और जरूरत पड़ने पर उसे निकालकर इस्तेमाल कर सकता है.
पर्ची काउंटर में बैठे हैं आभा मित्र
डॉ अमित कुमार सिंह ने ये भी बताया कि जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है उनको घबराने की जरूरत नहीं है. उनके लिए आभा मित्र अस्पताल के पर्ची काउंटर पर बैठे हैं. उनके द्वारा उनके एंड्रॉयड फोन से उनकी आईडी जेनरेट करके उनका पर्चा बनवाया जा रहा है. अगर किसी को दिक्कत आती है, तो वे आभा मित्र या फिर मेडिकल प्रशासन से इसको लेकर बातचीत कर सकते हैं. उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
Tags: Almora News, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:13 IST