कांगड़ा. जिले में करीब 272 लोगों को घर बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा. जिला स्तरीय समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय रत्न ने शुक्रवार को धर्मशाला में एक महत्पूर्ण बैठक के बाद यह जानकारी दी. रतन ने बताया कि कांगड़ा जिला में चालू वित वर्ष में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 272 पात्र लोगों को गृह निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा. जिसमें अनुसूचित जाति के 171 लोगों को गृह निर्माण के लिए दो करोड़ 56 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान, अनुसूचित जनजाति के 20 लोगों को गृह निर्माण के लिए 30 लाख रूपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के 81 लोगों को एक करोड़ 21 लाख 50 हजार का अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बोर्ड लगवाना सुनिश्चित किया जाएगा.
अधिकारी लगाएं जागरुकता शिविर
विभिन्न स्तरों पर कल्याण विभाग के अधिकारी जागरूकता शिविर लगाना सुनिश्चित करेंगे. संजय रतन ने बताया कि कांगड़ा जिला में चालू वित वर्ष में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 9687 नए मामलों को मंजूरी प्रदान की गई जिसमें वृद्वावस्था पेंशन के तहत 6720, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन के तहत 233, इंदिरा गांधा राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 97, विधवा पेंशन के 1943, अपंग राहत भत्ता के तहत 688, कुष्ठ रोग पुर्नवास भत्ता के दो मामलों को मंजूरी दी गई है कांगड़ा जिला में अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत एक लाख 75 हजार 810 पात्र लोग लाभांवित होंगे.
एससी-ओबीसी के छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग
आर्थिक तौर पर कमजोर अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. छात्र जिनकी सभी स्रोतों से कुल वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपए या इससे कम हो, योजना के तहत लाभ के पात्र होंगे. इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, सभी उपमंडलों के उपमंडलाधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी मंजूल ठाकुर तथा तहसील कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Himachal pradesh news, Kangra News, Local18, PM lodging scheme
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 16:44 IST