मंदिर के पुजारी प्रभु राम की मूर्ती लेकर पहुंचे थे कोर्ट
धौलपुर:- शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर बसा ऐतिहासिक गांव छावनी में भगवान राम का मंदिर स्थित है. यह मंदिर तत्कालीन महाराजा कीरत सिंह के समय से यहां है. पहले गांव के नाम को ही कीरत सिंह के नाम से जाना जाता था. बाद में महाराजा धौलपुर पहुंच गए, तो उनकी लाव-लश्कर (सेना) के ठहरने के लिए इसे छावनी बना दिया गया था, जिस पर मंदिर का नाम छावनी हो गया. इस मंदिर में प्रभु राम की मूर्ति 9 जनवरी 1972 को चोरी हो गई थी. इसकी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हुई. बाद में दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महीने बाद 10 फरवरी 1972 को पुलिस जांच के दौरान पंजाब निवासी चार युवकों को चोरी हुई मूर्ति के साथ पकड़ा. फिर मूर्ति चोरी केस की सुनवाई शुरू हुई. करीब 10 साल बाद भगवान की केस में जीत हुई और आरोपियों को सजा सुनाई गई थी.
तीन रियासतों की सीमा पर निकली थी मूर्तियां
गांव छावनी के बुजुर्ग बताते हैं कि मंदिर लगभग 300 साल से अधिक पुराना है. यहां विराजमान प्रभु राम की मूर्ति अष्टधातु से निर्मित बताते हैं. मंदिर में स्थित प्रभु राम की प्रतिमा के बारे में पुजारी सीताराम शर्मा ने Local 18 को बताया कि धौलपुर, भरतपुर और करौली की तत्कालीन संयुक्त रिसायत की सीमा पर खुदाई के दौरान उस समय तीन मूर्तियां निकली थी. इनमें भगवान श्रीराम की चतुर्भुज रूप में, माता जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्ति भी थी. भगवान श्रीराम की मूर्ति धौलपुर के राजा, लक्ष्मण जी की मूर्ति को भरतपुर और माता जानकी जी की मूर्ति को करौली राजा लेकर गए थे. आज भी तीनों जिलों में उक्त मूर्तियां मंदिरों में स्थापित हैं, जिसमें भरतपुर में लक्ष्मण मंदिर है.
ये भी पढ़ें:- तिरुपति लड्डू विवाद के बीच इस गौधाम ने रख दिया प्रस्ताव, मंदिर प्रबंधन को लेकर मांगी अनुमति, भेजा पत्र
मंदिर के पुजारी प्रभु राम की मूर्ति लेकर पहुंचे थे कोर्ट
प्रभु राम की अष्टधातु की मूर्ति जब चोरी हुई थी, उस समय स्थानीय पुजारी रामजीलाल शर्मा थे. इन्होंने ही चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी. मूर्ति बाद में मिलने पर उसे मंदिर के 15 फीट के कमरे में रखा गया था, जहां से प्रत्येक माह केस की तारीख पडऩे पर मंदिर पुजारी कपड़े में लपेटकर हथठेले पर रखकर कोर्ट लेकर पहुंचते थे. ये प्रक्रिया करीब दस साल तक चली थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने 1982 में मुकदमे का फैसला भगवान के पक्ष में सुनाया. चोरी में सभी अभियुक्तों को सजा से दण्डित किया गया. उसके बाद भगवान राम छावनी स्थित हनुमान मंदिर में फिर से विराजित हुए.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:48 IST