अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College) के अधीन बेस अस्पताल में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका ने चार्ज ले लिया है. उनकी तैनाती से अब जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. इससे पहले तक क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के लिए लोगों को हल्द्वानी या फिर अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था. डॉ प्रियंका की तैनाती से अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत आदि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल सकेगा. जिले के लोगों को आर्म्स लाइसेंस के लिए जरूरी सर्टिफिकेट के लिए अब तक हल्द्वानी जाना पड़ता था लेकिन अब सर्टिफिकेट बेस अस्पताल में ही बन जाएगा. क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ही यह सर्टिफिकेट जारी करता है.
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि मनोचिकित्सा विभाग में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट का पद काफी समय से खाली था, जो अब भर चुका है. डॉ प्रियंका ने चार्ज ले लिया है. उनकी तैनाती से जिले के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल की अगर बात करें, तो नैनीताल जिले के हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुशीला तिवारी अस्पताल में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट कार्यरत हैं. अल्मोड़ा में पद खाली था, लिहाजा जिले के लोगों को हल्द्वानी जाना पड़ता था.
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ही जारी करते हैं सर्टिफिकेट
डॉ सीपी भैसोड़ा ने कहा कि डिप्रेशन की समस्या, नशे के आदी लोगों समेत इस तरह के मामलों में मरीजों की काउंसलिंग क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ही करते हैं. इसके अलावा इनसे संबंधित सर्टिफिकेट भी उनके द्वारा ही बनाए जाते हैं. बता दें कि आर्म्स लाइसेंस के लिए महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट भी क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट जारी करते हैं. बेस अस्पताल में ओपीडी के समय में ही मनोचिकित्सा विभाग जाकर काउंसलिंग और इलाज करा सकते हैं और संबंधित सर्टिफिकेट भी बनवा सकते हैं.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:18 IST