हाइलाइट्स
एनएमसीएच में मृतक की आंख कुतरना बना सियासी मामला. रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना. एनडीए गठबंधन सरकार की पोल चूहे खोल रहे-रोहिणी आचार्य.
पटना. बिहार की राजधानी पटना के बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी एनएमसीएच में एक मृतक की आंख निकाले जाने का मामला सामने आया है. आंख गायब होने की बात पर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा था कि चूहों ने आंख खा ली होगी. इसको लेकर हंगामा मचा तो अस्पताल प्रबंधन ने जांच कमिटी भी बिठा दी और मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई. जबकि, लापरवाही बरतने के आरोप में एक नर्स को सस्पेंड भी किया गया है. वहीं, दूसरी ओर इस पर सियासत भी जारी है. अस्पताल प्रबंधन की कमियों के कारण विरोधी दलों के निशाने पर बिहार सरकार है. इसी को लेकर ताजा हमला बोला है लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने. उन्होंने नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि एनडीए गठबंधन की जो सरकार चल रही है वह जबरिया गठबंधन की है. जबरिया गठबंधन में जिस तरह के काम हो रहे हैं, चूहा उसकी पोल खोल रहा है.
रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना सादा है. रोहिणी ने लिखा, चूहा ही बिहार की फेल डबल इंजन वाली सरकार का प्रतीक है. चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूत भी एक समान है. चूहा सरकार के तमाम खोखले दावों की पोल कुतर-कुतर कर खोल देता है और जबरिया गठबंधन की सरकार चला रहे लोग बिहार को कुतर रहे हैं.
रोहिणी आचार्य के एक्स पर पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
बता दें कि विगत शुक्रवार (16 नवंबर) को पटना के एनएमसीएच एक मामला सामने आया था. इसमें फंटूश कुमार नाम के एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी और उन्हें पटना के एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की रात उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. लेकिन, जब परिजनों ने शव को देखा तो उसकी आंख गायब मिली थी. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई. लेकिन, वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों ने आंख के चूहों द्वारा कुतरने की बात कही गई.
परिजनों ने इस जवाब को सुनते ही विरोध जताया और अस्पताल प्रशासन को गड़बड़ी करने का दोषी ठहराया. मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि मामले में गड़बड़ी की आशंका पर जांच की मांग की. इसको लेकर एनएमसीएच परिसर में काफी हंगामा भी हुआ था. इसके बाद पुलिस पहुंची तो मामले की पड़ताल की. वहीं, मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने जांच कमिटी बिठा दी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही एक नर्स को सस्पेंड भी किया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि जांच रिपोर्ट में आता क्या है. बहरहाल, चूहों के आंख खाने के मामले पर राजनीति जारी है.
Tags: Bihar Government, Bihar NDA, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Nitish Government, Rohini Acharya
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:28 IST