Last Updated:February 01, 2025, 10:35 IST
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% और चीन से 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए सामान महंगे हो सकते हैं.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ लगाया.
- चीन से आयात पर 10% टैरिफ लागू किया गया.
- अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए सामान महंगे हो सकते हैं.
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति की कमान संभाल ली है. उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि वह मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाएंगे. आज एक फरवरी है और आज से इन देशों पर टैरिफ लागू हो जाएगी. दूसरे शब्दों में कहें तो इन देशों की आज से बैंड बजने वाली है. ट्रंप ने शुक्रवार को भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि वह मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% और चीन से आयात पर 10% का भारी शुल्क लगाएंगे, और तीनों देश उन्हें रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते.
न्यूज एजेंसी AP के अनुसार हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि क्या इन उपायों में कोई छूट होगी क्योंकि इन टैरिफ के परिणामस्वरूप अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए सामान काफी महंगे हो सकते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में इन टैरिफ की घोषणा की थी.
पढ़ें- ट्रंप के आते ही खामनेई के छूटने लगे पसीने, ईरान को सता रहा यह बड़ा डर, कहा- युद्ध होकर रहेगा
ट्रंप ने क्यों बढ़ाया टैरिफ?
रिपब्लिकन नेता ट्रंप अवैध आव्रजन और ‘फेंटेनाइल’ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों की तस्करी को रोकने के लिए देशों से अधिक सहयोग सुनिश्चित करने के मद्देनजर टैरिफ लगाने का दावा कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि इसका मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल (शनिवार) से ये सीमा शुल्क लागू हो होंगे. ये वादे राष्ट्रपति द्वारा किए गए थे और अब इन्हें पूरा किया जा रहा है.’’ ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा और मैक्सिको से तेल आयात के लिए छूट जारी रखने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन लेविट ने कहा कि उनके पास राष्ट्रपति के किसी भी संभावित कटौती के फैसले के बारे में साझा करने के लिए कोई जानकारी नहीं है.
हालांकि, ट्रंप ने कनाडा से तेल के लिए संभावित कटौती का संदर्भ देते हुए कहा कि यह दर संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी पड़ोसी से अन्य वस्तुओं के लिए नियोजित 25% की तुलना में 10% होगी. लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि तेल और प्राकृतिक गैस पर व्यापक टैरिफ फरवरी के मध्य में आएंगे, इस टिप्पणी ने तेल की कीमतों को बढ़ा दिया.
First Published :
February 01, 2025, 10:35 IST