नैनीताल : उत्तराखंड की सरोवर नगरी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. नैनीताल में खूबसूरत नजारों के साथ साथ कई खास चीजें भी मौजूद हैं. आज हम आपको नैनीताल के एक खास शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो मात्र 15 मिनट में ही आपका हुबहू स्केच तैयार कर देता. हम बात कर रहे हैं नैनीताल के स्केच आर्टिस्ट रमेश गौतम की जो आपको नैनीताल की सड़कों के किनारे स्केच बनाते दिख जाएंगे. और बेहद कम समय में आपका हुबहू स्केच तैयार कर देंगे. रमेश पिछले 7 सालों से नैनीताल में रह रहे हैं. वो यहां अपनी छोटी से स्केच की दुकान और कपड़ों का ठेला लगाकर रोजगार करते हैं.
लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान रमेश बताते हैं कि वो अपने भाई के साथ हल्द्वानी में रहते थे तो उन्हें अपने छोटे भाई को देखकर स्केच बनाने का शौक पनपा. उनके भाई मुंबई में बतौर स्केच आर्टिस्ट काम करते हैं. उन्होंने अपने इस शौक को हो रोजगार का जरिया बना दिया. जिसके बाद वो नैनीताल आकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों की डिमांड पर उनके हूबहू स्केच तैयार करने लगे.
मात्र इतनी है फीस
किसी का भी हुबहू नकल कर स्केच बनाने वाले रमेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने प्रतापगढ़ से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद अपने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी उन्होंने प्रतापगढ़ से की है. उन्होंने आर्ट का किसी भी तरह का कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं किया है. बल्कि सिर्फ प्रैक्टिस से स्केच बनाना सीखा है. मात्र 200 रुपए के शुल्क में 15 मिनट में रमेश आपका हुबहू स्केच तैयार कर देंगे. वहीं 300 रुपए में वो फोटो से स्केच तैयार करते हैं. इन दिनों नैनीताल के जूम लैंड में बैठकर रमेश लोगों के स्केच तैयार करते हैं. आप भी नैनीताल आकर रमेश से अपना स्केच तैयार करवा सकते हैं.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 13:39 IST