भारत में ज्यादातर लोग आज के समय में ट्रेवल करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. बाकी के साधनों के मुकाबले, ट्रेन से यात्रा करना ना सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि सस्ता भी होता है. जिसकी जैसी जरुरत होती है, उस हिसाब से ट्रेन का टिकट बुक किया जाता है. लंबी दुरी के लिए लोग राजधानी या दुरंतो की बुकिंग करते हैं.
इन ट्रेनों में यात्रियों को खाने की सुविधा भी दी जाती है. भारत में ऐसी कई ट्रेनें हैं, जिसमें समय के हिसाब से ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाती है. लेकिन कई बार ट्रेन में सर्व किये गए खाने की कंप्लेन भी सुनने को मिलती है. बीती रात करीब बारह बजे हावड़ा से पुणे जा रही दुरंतो एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन पर दो घंटे रुकना पड़ा. बताया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रियों को खराब खाना सर्व किया गया था. जिसकी वजह से करीब 10 यात्रियों की तबियत काफी बिगड़ गई थी.
एक ही स्टेशन से खाया था खाना
जानकारी के मुताबिक़, रात को आठ बजे के बाद ट्रेन में चढ़े यात्रियों को टाटानगर स्टेशन की पैंट्री से खाना लाकर दिया गया था. सभी यात्रियों ने खाना खाया और सो गए. इसके थोड़ी ही देर बाद यात्रियों को उलटी होने लगी. सभी की तबियत बिगड़ने लगी. जब मेडिकल हेल्प मांगी गई तो उनकी कोई मदद नहीं की गई. इस बात से यात्री भड़क गए और रात के बारह बजे बिलासपुर स्टेशन पर हंगामा कर दिया.
कई ट्रेन हो गई लेट
यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर भी काफी हंगामा किया. ट्रेन दो घंटे लेट हो गई. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में ट्रेवल कर रहे 1400 यात्रियों की मेडिकल हेल्थ का कोई बंदोबस्त नहीं है. अगर सभी ने ये खाना खाया होता तो क्या स्थिति होती, ये बस सोचा हो जा सकता है/. वहीं रेलवे ने इस लापरवाही पर कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया है. अफसरों के समझाने के बाद रात को दो बजे ट्रेन रवाना हुई. इसकी वजह से रूट की कई ट्रेनें भी प्रभावित हो गई.
Tags: Ajab Gajab, Food information Act, Indian railway, Indian Railway news, Shocking news, Trending news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:11 IST