Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 27, 2025, 10:52 IST
स्वास्थ्य विभाग में आपातकालीन चिकित्सा सेवा के तहत 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवाओं में काम करने का मौका मिलेगा. जिसकी भर्ती 27 जनवरी से शुरू हो रही है. यह भर्ती प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 तक चलेगी.
बस्ती: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. अब उन्हें स्वास्थ्य विभाग में आपातकालीन चिकित्सा सेवा के तहत 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवाओं में काम करने का मौका मिलेगा, जिसकी भर्ती 27 जनवरी से शुरू हो रही है. यह भर्ती प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 तक चलेगी और इसमें ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) और एंबुलेंस ड्राइवर (पायलट) के पदों पर चयन किया जाएगा. खास बात यह है कि यह प्रक्रिया सीधी भर्ती के माध्यम से साक्षात्कार द्वारा की जाएगी. इस दौरान पायलट (एम्बुलेंस ड्राइवर) और ईएमटी के लिए आवश्यक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं.
क्या है एम्बुलेंस पायलट (ड्राइवर) के लिए पात्रता
पायलट (एंबुलेंस ड्राइवर) के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को कम से कम 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एलएमवी, कमर्शियल या एचएमवी) और कम से कम तीन वर्षों का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
पायलट पद के लिए भर्ती 27 और 28 जनवरी 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वाल्टरगंज, बस्ती में सुबह 9:30 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, अनुभव प्रमाण पत्र, और पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ उपस्थित होना होगा.
क्या है ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) के लिए पात्रता
ईएमटी पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट (बायोलॉजी) के साथ किसी भी विषय में स्नातक, एएनएम, जीएनएम, पीटीटी, बीफार्मा या स्वास्थ्यसेवा से संबंधित 2 से 3 वर्षीय डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए. उनकी आयु सीमा भी 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ईएमटी सेवाएं आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा देने और उन्हें सुरक्षित रूप से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए होती हैं. इस पद के लिए भर्ती 29 और 30 जनवरी 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वाल्टरगंज, बस्ती में सुबह 9:30 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.
क्या है आवेदन से लेकर चयन तक पूरी प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपने शैक्षिक व अन्य संबंधित कागज़ातों (ओरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों) तथा पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ निर्धारित स्थान निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते हैं. सभी नियुक्तियां अनुबंधित निजी संस्था की मानव संसाधन नियमावली के अनुसार की जाएंगी.
Location :
Basti,Basti,Uttar Pradesh
First Published :
January 27, 2025, 10:52 IST
आप भी करना चाहते है, 102 एवं 108 एंबुलेंस में पायलट और ईएमटी की नौकरी, तो यहां करें संपर्क