Personality Test: अक्सर ही किसी की चाल-ढाल, उसके शरीर की बनावट या फिर उसके बात करने का तरीका व्यक्ति के व्यवहार और पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. इसी तरह व्यक्ति के हाथों की उंगलियों से भी उसकी पर्सनैलिटी के बारे में पता लगया जा सकता है. साइकोलॉजिकली कहा जाता है कि आपके हाथ की बीच की उंगली से आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ जानने को मिल जाता है. इस पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए आपको कुछ अलग से जद्दोजहद भी नहीं करनी होती बल्कि अपना हाथ (Hand) देखकर ही आप अपनी पर्सनैलिटी के बारे में पढ़ सकते हैं या फिर सामने वाले व्यक्ति की पर्सनैलिटी के बारे में पता लगा सकते हैं.
उंगलियों से कैसे चलता है पर्सनैलिटी का पता | How To Know About Personality By Fingers
अगर मिडल फिंगर रिंग फिंगर से बड़ी हो
मिडल फिंगर यानी बीच की उंगली और रिंग फिंगर (Ring Finger) यानी जिस उंगली में अंगूठी पहनी जाती है उन दोनों को देखकर पर्सनैलिटी का इस तरह पता लगता है. जिन लोगों की मिडल फिंगर रिंग फिंगर से बड़ी होती है उनके लिए कहा जाता है कि इन लोगों में लीडर क्वालिटी होती है. ये लोग आत्मविश्वासी होते हैं और आगे बढ़ते हुए दूसरों को भी रास्ता दिखाते हैं. इन लोगों को जल्दी गुस्सा नहीं आता है. इस तरह के लोग बिना सोचे-समझे कोई निर्णय नहीं लेते हैं. ये लोग सोचने-विचारने वाले होते हैं, लक्ष्यों को प्रति सजग रहते हैं और इन लोगों के पास लोग सही जवाब खोजने आते हैं.
अगर इंडेक्स फिंगर और रिंग फिंगर बराबर हों
जिन लोगों के हाथों की रिंग फिंगर और इंडेक्स फिंगर यानी मिडल फिंगर के बगल वाली उंगली बराबर होती है उनकी पर्सनैलिटी इस तरह की होती है कि ये लोग बैलेंस्ड लाइफ जीते हैं. ये लोग फिक्र करने वाले होते हैं, भरोसेमंद होते हैं, जेंटल होते हैं और ऑर्गेनाइज्ड रहते हैं. इन लोगों के साथ अच्छा महसूस होता है और यह लोग दूसरों को सुनते भी हैं. इस तरह के लोग दूसरों की मदद करके खुश होते हैं और दूसरे लोगों की परेशानियां सुनते भी हैं. इन लोगों के साथ दूसरे लोगों को कंफर्टेबल महसूस होता है और खुद को सराहना भी महसूस होने लगती है. इन लोगों की एनर्जी से शांति का आभास होता है. साथ ही, इस तरह के लोगों के पास आकर लोग अपने राज तक खोल देते हैं.
अगर रिंग फिंगर इंडेक्स फिंगर से बड़ी हो
जिन लोगों की रिंग फिंगर उनकी इंडेक्स फिंगर (Index Finger) से बड़ी होती है इन लोगों में अत्यधिक कोंफिडेंस होता है. इस तरह के लोग कैल्कुलेटेड होते हैं और सोच-समझकर ही आगे बढ़ते हैं. इन लोगों का स्ट्रैटजिक माइंड होता है. ऐसे लोग एक ही चीज को लेकर उसपर अटके नहीं रहते हैं. इस पर्सनैलिटी के लोग मुश्किलों से जल्दी पार पा लेते हैं. इनके पास अक्सर ही बैकअप प्लान होता है और अगर कोई एक सोल्यूशन काम ना आए तो इनके पास दूसरा सोल्यूशन तैयार रहता है. इनकी पर्सनैलिटी चार्मिंग होती है और ये दूसरे लिंग के व्यक्तियों में पॉपुलर भी होते हैं. ये लोग दयालु किस्म के होते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.