आर्यन खान की वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
नई दिल्ली:
नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट 2025 में एक विशेष और अनटाइटल्ड बॉलीवुड सीरीज के लिए साथ आ रहे हैं. यह सीरीज गौरी खान द्वारा निर्मित की जाएगी और इसमें आर्यन खान का निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में पहला कदम होगा. इस साझेदारी की घोषणा लॉस एंजेलिस में एक इवेंट के दौरान की गई, जिसमें नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने आने वाले वर्ष के कुछ सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय टाइटल्स का खुलासा किया. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज की कहानी फिल्म इंडस्ट्री के बैकड्रॉप में सेट है और यह एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर के रोमांचक सफर को दर्शाती है, जो बॉलीवुड की ग्लैमरस और मुश्किल दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है. इस मल्टीजॉनर प्रोजेक्ट में जबरदस्त ड्रामा और ह्यूमर भी देखने को मिलेगा, जिसमें ब्लॉकबस्टर कैमियो और बड़े-बड़े किरदार नजर आएंगे.
नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बीच छठी साझेदारी होगी, जिनके पिछले प्रोजेक्ट्स में डार्लिंग्स, भक्षक, क्लास ऑफ '83, बेताल और बार्ड ऑफ ब्लड शामिल हैं. इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'हम नेटफ्लिक्स के साथ इस नए प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं, जो सिनेमा की ग्लैमरस दुनिया और एक आउटसाइडर के संघर्षों को नए तरीके से दिखाएगा. यह कहानी दिल से, मेहनत से और ढेर सारे मनोरंजन से भरपूर होगी.'
नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल ने भी इस साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'आर्यन खान के साथ काम करना हमारे लिए एक शानदार अनुभव है. उन्होंने कुछ बेहद खास और मनोरंजक कहानी बनाई है, और हम इसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं.' देखना यह है कि आर्यन खान का यह डेब्यू कितना धमाकेदार रहता है.