नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन दो दिन तक होगा. ऑक्शन दूसरी बार इंडिया से बाहर होने जा रहा है. सऊदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले 2024 में ऑक्शन का आयोजन दुबई में हुआ था. दो दिनों तक चलने वाले ऑक्शन जेद्दा के समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा जिसे भारत में दोपहर 3:00 बजे से देखा जा सकता है. जब ऑक्शन होगा उस समय भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों के साथ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे होंगे. पर्थ टेस्ट का तीसरा और चौथा दिन होगा.
आईपीएल 2025 ऑक्शन में कुल 1574 क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था लेकिन बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें 366 भारतीय हैं जबकि 208 ओवरसीज और तीन एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी शामिल हैं. 204 स्लॉट खाली हैं जिसमें 70 ओवरसीज क्रिकेटर्स के लिए है. 2 करोड़ हाईएस्ट रिजर्व प्राइस रखा गया है. 81 खिलाड़ियों का नाम हाईएस्ट ब्रेकेट में शामिल है.
आईपीएल 2025 ऑक्शन का अयोजन कब होगा?
आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा.
आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन कहां होगा?
आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा.
आईपीएल 2025 ऑक्शन भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समय के मुताबिक आईपीएल ऑक्शन दोपहर 3:00 शुरू होगा. दो दिवसीय ऑक्शन स्थानीय समय के मुताबिक रविवार 24 नवंबर 2024, को दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा.
इंडिया में किस टीवी चैनल पर आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण होगा?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल ऑक्शन 2025 का लाइव टेलीकास्ट होगा.
आईपीएल ऑक्शन 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
जियो सिनेमा एप्प पर आईपीएल ऑक्शन 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 22:53 IST