Israel-Hezbollah War. इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर को अभी 48 घंटे भी नहीं हुए की एयर बेस से इजरायल जेट लड़ाकू विमानों को उड़ान भरनी पड़ी और दक्षिणी लेबनान में एयर स्ट्राइक को अंजाम देना पड़ा. वजह थी दक्षिण लेबनान में हिज्बुल्लाह के रॉकेट साइट पर आतंक की गतिविधियां नोटिस की गईं. इजरायली जेट गए और टार्गेट पर स्ट्राइक किया और फिर एयर बेस पर वापस आ गए. सीजफायर एग्रीमेंट के मुताबिक इजरायल को अपनी सेना को अगले दो महीने के भीतर दक्षिणी लेबनान से धीरे-धीरे वापस लाना है. उसे अपनी सेना को दक्षिणी लेबनान और इजरायल के बीच की ब्लू लाइन के पार ले जाना है. ये इजरायल और लेबनान के बीच का बॉर्डर नही बल्कि लाइन ऑफ विड्रॉल है.
बहरहाल इस सीज फायर के कुछ घंटे ही हुए थे कि इजरायली सेना को अपनी बंदूकों का मुंह फिर से खोलना पड़ा. जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है. उसके 48 घंटे के अंदर ही एयर स्ट्राइक को भी इजरायली एयरफोर्स ने अंजाम दिया. सीजफायर के बाद ये पहला एयर स्ट्राइक था. इजरायली सेना ने एक बयान जारी करके बताया कि दक्षिणी लेबनान में मीडियम रेंज के रॉकेट वाले हिज़्बुल्लाह साइट के अंदर आतंकवादी गतिविधि का पता चला था. इजरायली फाइटर जेट ने एयर स्ट्राइक करके उस खतरे को विफल कर दिया. इजरायली सेना ने ये भी कहा कि इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में मौजूद है और सीज फायर एग्रीमेंट के किसी भी उल्लंघन को विफल करने के लिए काम कर रहा है.
एक दिन पहले भी इजरायल ने की थी फायरिंग
ठीक एक दिन पहले भी दक्षिण लेबनान में एक संदिग्ध गाड़ी जो कि नो मूवमेंट जोन की तरफ तेजी से बढ़ रही थी, उस पर फायर करना पड़ा. IDF ने अपना रुख पहले भी साफ कर दिया है कि IDF सीजफायर के तहत काम कर रही है. IDF के सैनिक दक्षिणी लेबनान में अपने स्थानों पर तैनात हैं. इजरायली वायुसेना लेबनानी इलाके में कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार है. IDF एयर डिफेंस डिफेंसिव मोड में तैयार है. यही नहीं जो दिशानिर्देश होम फ्रंट कमांड ने अब तक जारी किए थे उनमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं है. IDF ने ये भी चेतावनी दी कि सीजफायर के समझौते का उल्लंघन करने की कोशिश वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
सीजफायर एग्रीमेंट में थी इजरायली धमकी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर का ऐलान किया. लेकिन ऐलान के साथ ये भी भी साफ कर दिया कि अगर हिज़्बुल्लाह ने कोई भी हिमाकत इस सीजफायर के दौरान करने की कोशिश की तो सीज फायर टूट जाएगा और दोगुनी ताकत से इजरायल जवाब देगा. नेतन्याहू ने अपने संबोधन में ये कहा कि हमलों ने हिज्बुल्लाह को कई साल पीछे धकेल दिया है उनके लीडर नसरल्लाह को भी मार गिराया. सीजफायर के ऐलान से पहले इजरायली एयरफोर्स ने लगातार ताबड़तोड़ हमले किए और हिज़्बुल्लाह के बचे ठिकानों और उनके फाइनेंशियल मदद करने सभी असेट को खत्म किया. चूंकि इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में जिस जगह तक घुसी थी, अब भी वहीं पर बरकरार है. वह अब भी सभी हरकतों को मॉनिटर कर रही है और कोई भी ऐसे खतरे को नोटिस कर रहा है तो उसे तुरंत हिट भी कर रही है. इसी का नतीजा ये एयर स्ट्राइक है.
Tags: Israel, Israel aerial strikes, Israel News, World news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 21:58 IST