कन्नौज में शुरू हुआ पैकेजिंग का भी कोर्स युवा सीख कर बन सकते हैं आत्मनिर्भर
Kannauj News: कन्नौज और छिबरामऊ मार्ग पर बने एफएफडीसी केंद्र यहां इत्र व्यपारियों के लिए या फिर जो भी व्यक्ति इत्र पै ...अधिक पढ़ें
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated : November 19, 2024, 14:59 IST
अंजली शर्मा / कन्नौज. आज पूरे विश्व मे कन्नौज के इत्र का डंका बज रहा है, लेकिन पैकेजिंग को लेकर आज भी कन्नौज का इत्र उद्योग कुछ को छोड़कर बड़ी संख्या में अन्य राज्यों पर आश्रित रहता है, लेकिन अब उनको इस समस्या से निजात मिल जाएगी. वहीं अब ग्राहकों को भी इस चीज के लिए कंफ्यूजन नहीं होगा कि वह असली खरीद रहे हैं या फिर केमिकल बेस्ड परफ्यूम. इसकी तैयारी चल रही है, जो इत्र मार्केट में बिक रहा है, उस पर यह चीज लिखी हो कि वह शुद्ध है या फिर केमिकल बेस्ड कोई परफ्यूम है. जिसके लिए एफएफडीसी में 1 साल का पैकेजिंग कोर्स करने की शुरुआत आज से हो गई है.
कहां मिलेगा प्रशिक्षण
कन्नौज और छिबरामऊ मार्ग पर बने एफएफडीसी केंद्र यहां इत्र व्यपारियों के लिए या फिर जो भी व्यक्ति इत्र पैकेजिंग के क्षेत्र में कुछ करना चाहता है, उसके लिए 1 साल के कोर्स की शुरुआत हो गई है. कन्नौज के जिलाधिकारी ने इसकी शुरुआत एफएफडीसी में कर दी है.
क्या होगा लाभ
कन्नौज इत्र उद्योग लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन पैकेजिंग को लेकर आज भी वह बहुत पीछे है. ऐसे में पैकेजिंग का यह कोर्स कन्नौज में सीखकर युवा यहीं पर पैकेजिंग करने लगेंगे. जिससे कन्नौज इत्र व्यापार को भी बहुत लाभ मिलेगा. अभी पैकेजिंग के लिए अन्य राज्यों पर कन्नौज को निर्भर रहना पड़ता है.
शुद्ध और केमिकल वाले इत्र की होगी पहचान
शुद्ध इत्र और केमिकल वाली खुशबू को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति में ग्राहक रहते थे, लेकिन बहुत जल्द इसको लेकर भी एक मजबूत तैयारी की जा रही है. जिसके तहत इत्र के पैकेजिंग के ऊपर भी यह लिखा हुआ दिखाई देगा, कि कौन सा शुद्ध इत्र है या फिर उस पर किसी तरह के केमिकल का प्रयोग करके उसको परफ्यूम का रूप दिया गया है.
क्या बोले पैकेजिंग डायरेक्टर
लखनऊ से आए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग के डायरेक्टर डॉक्टर तनवीर आलम ने बताया कि आज की यह वर्कशॉप पैकेजिंग को लेकर की गई है. कन्नौज का इत्र पूरे विश्व में आज नाम कर चुका है लेकिन सभी को पता है बिना पैकेजिंग के कोई भी प्रोडक्ट अच्छे से मार्केट में नहीं आ सकता. कन्नौज में इत्र तो बहुत अच्छा है, लेकिन पैकेजिंग की समस्या है. ऐसे में यह वर्कशॉप अब पैकेजिंग को लेकर अपना काम करेगी. पैकेजिंग की सुविधा कन्नौज में जल्द मिलने लगेगी, तो यहां के कारोबार को और ऊंची उड़ान मिलेगी. वहीं हम लोग इस चीज पर भी काम कर रहे हैं क्योंकि कन्नौज का इत्र कैसे लोगों तक शुद्ध मिले और केमिकल व परफ्यूम में कैसे लोग अंतर जान पायें. इसको लेकर भी अब उनको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए हम लोग ऐसी रणनीति बना रहे हैं, जिसमें प्रोडक्ट के ऊपर ही लिखा होगा कि कौन सा शुद्ध इत्र है या फिर किसमें केमिकल मिला हुआ है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:59 IST