नई दिल्ली. इस त्योहारी सीजन में केवल नई गाड़ियों की ही नहीं बल्कि पुरानी गाड़ियों की मांग में इजाफा देखा गया. अगर पुरानी कारों की बिक्री की बात करें तो मारुति ऑल्टो, होंडा सीटी और हुंडई क्रेटा ओल्ड कार मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली गाड़ियां रहीं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो ने टियर 1 में 20% की वृद्धि दर्ज की, जबकि होंडा सिटी और हुंडई क्रेटा ने टियर 2 बाजारों में 10% की वृद्धि देखी गई. प्रमुख ऑनलाइन क्लासीफाइड्स प्लेटफॉर्म OLX इंडिया के मुताबिक, इस त्योहारी सीजन में प्री-ओन्ड कारों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले दो महीनों (अगस्त और सितंबर 2024) की तुलना में अधिक रही, यह वृद्धि उपभोक्ताओं की रुचि में बढ़ोतरी के कारण हुई.
ऑल्टो की बंपर डिमांड
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की टियर 1 बाजारों में मांग में 20% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो पिछले दो महीनों (अगस्त और सितंबर 2024) की तुलना में अधिक है. यह उपभोक्ताओं के बजट-अनुकूल कारों के प्रति बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है. एसयूवी सेगमेंट की कारें भी मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं, जिसमें हुंडई क्रेटा ने टियर 2 में 10% वृद्धि देखी, जो कि उपभोक्ताओं की कॉम्पैक्ट एसयूवी की ओर बढ़ती हुई प्रवृत्ति को दर्शाता है, साथ ही होंडा सिटी ने सेडान सेगमेंट में 10% की वृद्धि दर्ज की.
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की टियर 1 बाजारों में मांग में 20% की वृद्धि त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं की बजट-अनुकूल विकल्पों के प्रति प्राथमिकता को दर्शाती है. इसके अलावा कम रखरखाव लागत भी इस की डिमांड का मुख्य कारण है, जिसके कारण कई खरीदारों ने लक्ज़री के मुकाबले किफायती गाड़ियों को प्राथमिकता दी.
टियर 2 शहरों में बढ़ी क्रेटा की मांग
सकेंड हैंड गाड़ियों में एसयूवी जो कभी बहुत लोकप्रिय थीं, अब इनकी मांग में कमी देख जा रही है और अब उपभोक्ता अधिक प्रैक्टिकल और किफायती मॉडल की ओर बढ़ रहे हैं. टियर 2 बाजारों में, हुंडई क्रेटा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग में 10% की वृद्धि हुई, जो एसयूवी सेगमेंट में लागत-प्रभावी विकल्पों के लिए प्राथमिकता को दर्शाती है. प्रीमियम अपील वाले मॉडल भी टियर 2 बाजारों में लोकप्रिय हो रहे हैं, जिसमें होंडा सिटी एक और किफायती विकल्प के रूप में आगे है. मारुति सुजुकी अर्टिगा ने भी 7% वृद्धि दर्ज की, जो इसे एक लोकप्रिय फैमिली कार बनाता है.
अन्य माॅडल्स की भी रही मांग
अन्य प्रमुख माॅडल्स जैसे मारुति सुजुकी अर्टिगा, स्विफ्ट डिजायर और वैगन आर जैसी गाड़ियों की भी इस अवधि (अगस्त-अक्टूबर 2024) के दौरान स्थिर मांग देखी गई.
Tags: Auto News, Auto sales, Car Bike News
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 14:01 IST