मेरठ: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में गरीब माता-पिता अपनी बेटियों के वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर चिंतित हैं. उन्हें अपनी बेटी की शादी के लिए किसी न किसी प्रकार की मदद की जरूरत है. ऐसे सभी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन ऐसे सभी लोगों को बेटी की शादी के लिए अनुदान उपलब्ध करा रहा है, जिससे कि उनकी आर्थिक तौर पर मदद की जा सके.
इस तरह मिलेगा विशेष अनुदान
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष रॉय ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) गरीब व्यक्तियों की बेटी शादी के लिए शासन द्वारा विशेष रूप से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें शादी अनुदान योजनान्तर्गत पात्र आवेदकों को 20,000 का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
ऐसे में आवेदक बेटी की शादी की तारीख के 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक (उसी वित्तीय वर्ष में) www.shadianudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद उनको यह अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेरठ जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए वर्तमान में कुल 139 लाभार्थियों का बजट प्राप्त है.
इन नियमों का रखें विशेष ध्यान
बताते चलें कि जो भी माता-पिता इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वे अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के होने चाहिए. साथ ही पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 साल या उससे अधिक होनी अनिवार्य है. इतना ही नहीं शादी अनुदान योजनान्तर्गत आवेदक की आय शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1,00,000 (एक लाख मात्र) प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए.
ये कागजात भी रखें तैयार
एक आवेदक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है. जहां तक डॉक्यूमेंट्स की बात है तो पहचान पत्र की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, विवाह के प्रमाणपत्र की छायाप्रति, वर व कन्या की आयु से सम्बन्धित प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा आवेदक व कन्या का फोटो, ये सभी कागजात आपको आवेदन के साथ लगाने होंगे. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन कचहरी परिसर, मेरठ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है.
Tags: Local18, Meerut news, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 11:42 IST