दीपा मांझी की बढत की घोषणा हुई गई वैसे ही उनके समर्थक झूमने लगे
कुंदन कुमार/ गया: बिहार में हुए चार विधानसभा उपचुनावों में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी सीटों पर जीत दर्ज की. इमामगंज विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी, दीपा मांझी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. यह जीत खास है क्योंकि इमामगंज को पहली बार एक महिला विधायक मिली है.
13 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज, 23 नवंबर, को गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना संपन्न हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना स्थल पर सभी पोलिंग एजेंट और कर्मियों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया. जैसे ही माइक से एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी की बढ़त की घोषणा हुई, उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी.
परिवार और क्षेत्र का ट्रिपल विकास मॉडल
दीपा मांझी की जीत को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया. लोकल 18 से बातचीत में क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इमामगंज का विकास अब तीन स्तरों पर होगा. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राज्य के कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन और अब विधायक बनीं दीपा मांझी मिलकर क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.
गौरतलब है कि दीपा मांझी की मां ज्योति देवी भी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. ऐसे में परिवार का राजनीतिक प्रभाव और क्षेत्रीय विकास की उम्मीदों ने मतदाताओं का ध्यान खींचा.
दीपा मांझी की जीत क्षेत्र की जीत
एनडीए समर्थकों ने इसे न सिर्फ दीपा मांझी की जीत, बल्कि इमामगंज क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत बताया. लोगों का मानना है कि केंद्र और राज्य के मंत्रियों के साथ दीपा मांझी के नेतृत्व में क्षेत्र में तेजी से बदलाव आएगा.
एक समर्थक ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में विकास की जो धारा बह रही है, उसे दीपा मांझी और गति देंगी. उनके विधायक बनने से इमामगंज में तीन स्तरों पर विकास होगा.
दीपा मांझी का सपना और विजन
दीपा मांझी ने अपनी जीत को इमामगंज के लोगों की जीत बताया. उन्होंने कहा कि वह अपने ससुर जीतन राम मांझी के सपनों को पूरा करेंगी और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगी. समर्थकों का विश्वास है कि आने वाले नौ महीनों में विकास के कार्य दिखने लगेंगे. यह जीत न केवल एनडीए के लिए, बल्कि इमामगंज के लोगों के लिए एक नई शुरुआत है. क्षेत्र में विकास की उम्मीदें अब पहले से अधिक प्रबल हो गई हैं.
Tags: Bihar predetermination 2024, Bihar News, Gaya news, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:40 IST