मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से निराश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य अशोक जगताप उर्फ़ भाई जगताप ने शुक्रवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) पर विवादास्पद टिप्पणी की, जिससे राजनीति में खलबली मच गई. उन्होंने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “कुत्ते” जैसा करार देते हुए यह कहा कि यह संस्था पीएम मोदी के बंगले के बाहर बैठी एक पालतू कुत्ते की तरह काम करती है.
अशोक जगताप, जो महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के उपनेता भी हैं, ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में काफी गड़बड़ियां हुई हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने ईवीएम में छेड़छाड़ की वजह से चुनाव जीते हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है और इसने निष्पक्ष चुनाव के बजाय सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में काम किया.
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने जगताप के हवाले से कहा, “यह एक अप्रत्याशित चुनाव परिणाम है. हमें इस पर विश्वास नहीं हो रहा है… राज्य के लोग पूरी तरह से महायुति सरकार के खिलाफ थे, लेकिन इसका पूरा श्रेय ईवीएम को जाता है. हां… ईवीएम में छेड़छाड़ हुई है… मैं कहूंगा कि कुछ जगहों पर हैकिंग भी हुई है.” उन्होंने आगे दावा किया कि कई एजेंसियां, चाहे वह सीबीआई हो, ईडी हो या चुनाव आयोग, सभी बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र के प्रभाव में कठपुतली की तरह काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग तो कुत्ता है, नरेंद्र मोदीजी के बंगले के बाहर बैठा हुआ कुत्ता. सभी एजेंसियां, जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बनाई गई थीं, अब कठपुतली बन गई हैं, नरेंद्र मोदीजी के प्रभाव में काम कर रही हैं. ये एजेंसियां, जो हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाई गई थीं, दुर्भाग्यवश अब उनका दुरुपयोग हो रहा है. महाराष्ट्र और देशभर में हो रही घटनाएं दिखाती हैं कि कैसे सिस्टम को हेरफेर किया जा रहा है…”
शिवसेना ने जगताप पर साधा निशाना
शिवसेना (शिंदे गुट) ने तुरंत ही जगताप की चुनाव आयोग पर की गई बेतुकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस नेता को अगर लगता है कि ईवीएम में छेड़छाड़ हुई है, तो वह रैंडम ईवीएम चेकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं. शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा, “उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए…अगर उन्हें लगता है कि ईवीएम में कोई समस्या है, तो उन्हें रैंडम ईवीएम चेकिंग का ऑप्शन चुनना चाहिए. सच्चाई सामने आ जाएगी… ऐसे बयानों पर कार्रवाई होनी चाहिए…”
Tags: BJP, Congress, Election commission, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 22:57 IST