इस 1 जादुई टैबलेट को डाल दें टॉयलेट में, 20 मिनट बाद करें फ्लश कमोड होगा चकाचक

4 days ago 3

World Toilet Day 2024: आज ‘विश्व टॉयलेट दिवस’ है. हर साल 19 नवंबर को टॉयलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का खास मकसद है शौचालय के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना. टॉयलेट एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई दिन भर में कई बार जाता है. घर, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, पब्लिक प्लेस, ट्रांसपोर्ट, हर जगह टॉयलेट की सुविधा होती ही है. ऐसे में इसे साफ-सुथरा रखना बहुत ही जरूरी होता है. जब आप डेली कई बार शौचालय का इस्तेमाल करते हैं तो यह गंदा भी बहुत होता है. कई तरह के खतरनाक कीटाणुओं का घर होता है टॉयलेट. ऐसे में इसे साफ न किया जाए तो आप कई तरह की बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं.

गंदे टॉयलेट से हो सकती हैं ये बीमारियां
यदि आपका टॉयलेट गंदा है, पीले दाग, गंदगी चिपके हुए हैं, बदबू आती है तो आप अलर्ट हो जाएं. गंदगी के कारण कई तरह के बैक्टीरिया पनपते हैं. गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से कुछ लोगों में यूरिन इंफेक्शन की समस्या भी हो जाती है. महिलाओं को पीरियड्स के समय भी गंदे टॉयलेट के यूज से इंफेक्शन हो सकता है. ई-कोलाई नाम का बैक्टीरिया गंदे टॉयलेट में होता है, जो डायरिया, उल्टी, स्किन एलर्जी का कारण बन सकता है.

टॉयलेट साफ करने का आसान तरीका
इंडियन टॉयलेट हो या फिर वेस्टर्न टॉयलेट यानी कमोड, प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो बार जरूर साफ करना चाहिए. यदि आपके टॉयलेट पर लगे पीले दाग नहीं हट रहे हैं तो आप बस ये सिंपल सा ट्रिक आजमाकर देखिए. आपका गंदा कमोड चमचमा जाएगा. इसके लिए आपको सिर्फ एक्सपायर या इस्तेमाल न आने वाली डेंचर टैबलेट्स चाहिए. ये पढ़कर आप सोच में तो नहीं पड़ गए कि अब दांतों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा से भला टॉयलेट कैसे साफ होगी? चलिए आपको बताते हैं कि टॉयलेट साफ करने के लिए इस दवा का कैसे करना है इस्तेमाल.

डेंचर टैबलेट का कमोड में कैसे करें इस्तेमाल
-यदि आपने या घर के किसी भी सदस्य ने कभी डेंटल ट्रीटमेंट करवाया होगा तो आपके घर में डेंचर टैबलेट जरूर होगा. नहीं भी है तो आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं. डेंचर टैबलेट गंदे से गंदे कमोड और उस पर लगे पीले जिद्दी दाग को साफ कर देगा.

-इसके लिए आप एक से दो डेंचर टैबलेट, टॉयलेट ब्रश, ग्लव्स चाहिए. कमोड बाउल में 1 डेंचर टैबलेट डाल दें. अब इसे 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. बाउल के पानी में जैसे ही बुलबुले निकलना शुरू होगा पानी नीला हो जाएगा.

– अब आप ग्लव्स पहन लें और टॉयलेट ब्रश लें. इससे कमोड बाउल को रगड़ कर साफ करें. फ्लश करें और फिर देखें कैसे कमोड चमक उठता है. सारी गंदगी और पीले धब्बे हट जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: कमाल की है यह जादुई गोली, कमोड के फ्लश टैंक में डालते ही 1 मिनट में टॉयलेट होगा साफ, इन 3 चीजों से बनाएं झटपट

Tags: Home Remedies, Tips and Tricks

FIRST PUBLISHED :

November 19, 2024, 16:09 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article