खंडवा के एसएन कॉलेज में ड्रेस कोड नीति लागू कर दी गई है. एक दिसंबर से बगैर ड्रेस प्रवेश नहीं होगा. पहले सिविल में बाहर के लड़के भी कॉलेज में घूमते नजर आते थे. इसके कारण कॉलेज ने लिया फैसला लिया है. अब बालिकाओं में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एसएन कॉलेज में छात्रों के लिए ड्रेस कोड नीति लागू कर दी गई है.
शासन से निर्धारित ड्रेस कोड एक दिसंबर से पूरी तरह प्रभावी होने के साथ ही रंग, बिरंगी कपड़े में छात्रों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कॉलेज कमेटी के प्रस्ताव पर शासन ने छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड का कलर तय कर दिया है. कॉलेज की छात्राएं बादामी ड्रेस कोड को लेकर खासी उत्साहित हैं. शासन के आदेश पर छात्रों के लिए बादामी रंग की शर्ट के साथ कोक कलर की पैंट है. वहीं, छात्राओं के लिए बादामी कलर की कुर्ती और कोक कलर में सलवार निर्धारित किया गया है.
सभी एक समान दिखाई देंगे
कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सूचना के लिए बोर्ड लगा दिया गया है. डॉक्टर अर्चना मोरे ने कहा कि ड्रेस नीति लागू होने से सभी छात्रों में एक रुपता की भावना होगी. इसमें कोई अमीर नहीं कोई गरीब नहीं दिखाई देगा. सभी एक समान दिखाई देंगे. इसके साथ ही बाहरी छात्रों को भी आने से कंट्रोल कर पाएंगे. इसमें अधिकांस बच्चे उत्साहित है. यह एक अच्छा निर्णय है. इससे कॉलेज में अनुशासन, एकरूपता और वातावरण में परिकल्पना लाने के लिए ड्रेस कोड नीति लागू की गई है.
बच्चों में समानता का भाव आएगा
छात्रों ने पूर्व में ड्रेस कोड की मांग की थी. समिति के प्रस्ताव पर शासन ने आदेश जारी किया है। ड्रेस कोड नीति लागू कर दी गई है. छात्रों को ड्रेस बनवाने के लिए कहा गया है एक दिसंबर से प्रभावी होगा. वहीं एबीवीपी के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने कहा कि मैं भी उसी कॉलेज का स्टूडेंट हु ड्रेस कोड लागू होने से वहां घटनाएं रुकेगी बाहर से लड़के नहीं आ पाएंगे. जिसे कॉलेज की सारी बहने सुरक्षित भी रहेगी साथ ही बच्चों में समानता का भाव भी आएगा. कई सालो से एबीवीपी संगठन ड्रेस कोड की माग कर रहा था.जिसे प्रशासन ने मान लिया है. इससे बच्चों का फायदा होगा. कॉलेज भी व्यवस्था भी सुधरेगी.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Khandwa news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 17:06 IST