बीमार को डोली से ले जाते ग्रामीण
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जैसे कई गांव आज भी ऐसे हैं जिनमें आज तक सड़क नहीं पहुंची है. आधुनिक समय में भी लोग मात्र एक सड़क के लिए तरस गए हैं. इन्हीं में से एक गांव बागेश्वर का कुलाऊ भी है. यहां के लोग बीते नौ सालों से रोड का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज तक यहां के लोगों को सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है. लोकल 18 से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी किशन रावत बताते हैं कि वर्ष 2015-16 में रोड को स्वीकृति मिली थी, लेकिन अब तक कठपुड़िया से तल्ला कुलाऊ तक सड़क का मिलान नहीं हो सका है.
डोली का लेते हैं सहारा
ऐसे में जब भी गांव में कोई बुजुर्ग या गर्भवती महिला बीमार होती है तो उन्हें डोली के सहारे मुख्य सड़क तक लाया जाता है. आधुनिक युग में डोली के सहारे से बीमार को लाने की यह पीड़ा पहाड़ के लोगों के लिए दुख भरी है. गांव में लोगों को कई बार समय पर इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत तक हो जाती है. इसके बावजूद सालों से अटका पड़ा सड़क का काम पूरा होता नहीं दिख रहा है.
कुलाऊ को नौ साल में नहीं मिली रोड
साल 2015-16 से कुलाऊ के लोग सड़क का इंतजार कर रहे हैं. तब से लेकर अब तक गांव के लोग कई बार रोड की मांग को लेकर आंदोलन और प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन आज तक कुलाऊ के लोगों की मांग पूरी नहीं हो पाई है. जिस कारण ग्रामीण निराश हैं और आज भी सड़क निर्माण की आस लगाए बैठे हैं. दैनिक जीवन के कार्यों में रोड न होने की वजह से ग्रामीणों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
स्वीकृति के बाद भी नहीं हुआ निर्माण
कुलाऊ गांव की सड़क को आज से नौ साल पहले स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन स्वीकृति के बावजूद भी गांव को रोड की सुविधा नहीं मिल पाई है. तब ग्रामीण निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण के लिए 25 लाख की रकम भी पास कर दी थी, लेकिन प्रशासन की लेट-लतीफी के चलते रोड का आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. रोड बनाने के नाम पर ग्रामीणों को आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं.
लोग मीलों पैदल चलने को मजबूर
कुलाऊ के लोग मुख्य सड़क तक आने के लिए रोजाना चार किलोमीटर की दूरी आने-जाने में तय करते हैं. सड़क न होने की वजह से लोगों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क न होने के कारण कई सक्षम परिवार गांव से पलायन भी कर चुके हैं लेकिन खेती-किसानी कर अपना गुजर-बसर करने वाले लोग रोड का इंतजार करते रहे गए. ऐसे में यह लोग रोजाना संघर्षों से जूझ रहे हैं.
ग्रामीणों की राय
स्थानीय निवासी पप्पू सिंह गढ़िया बताते हैं कि कठपुड़िया से तल्ला कुलाऊ तक सड़क का निर्माण होना था, फिर भविष्य में इस सड़क का मिलान परकोटी में होना था. उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व ही प्रशासन से एक माह के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की गई है. ऐसा नहीं होने पर विशाल आंदोलन की चेतावनी दी है. गांव की इस स्थिति के बारे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी है लेकिन बावजूद इसके निर्माण के लिए किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. स्थिति आज भी जल की तस बनी हुई है.
प्रशासन ने क्या कहा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि ग्रामीण सड़क की समस्या को लेकर उनके पास आये थे, उन्होंने सड़क निर्माण में आ रही रूकावट को दूर करने के निर्देश संबंधित विभागों को दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का हल निकाला जाएगा. ताकि वहां के लोगों को सड़क की सुविधा मिल सके और जल्द ही गांव में सड़क निर्माण करने का काम किया जाएगा.
Tags: Bageshwar News, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:42 IST