नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में लि यानी शुक्रवार को जोरदार तेजी आई. निफ्टी 557 अंकों की तेज़ी के साथ 23907 के लेवल पर बंद हुआ तो सेंसेक्स 1,961 अंकों की तेजी के साथ 79,117.11 पर बंद हुआ. कल कई स्टॉक में बुलिश सेंटीमेंट्स देखे गए. टाटा ग्रुप के स्टॉक इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का शेयर भी शुक्रवार को 1.28 फीसदी के तेजी के साथ 796.85 रुपये पर बंद हुआ. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में आठ फीसदी की तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को आगे भी इस शेयर में तेजी आने की संभावना दिख रही है और इस टाटा स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है.
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर में सितंबर, 2024 तिमाही तक विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 27.44 फीसदी हिस्सेदारी थी तो घरेलू संस्थागत निवेशकों की 13.89 फीसदी होल्डिंग थी. प्रमोटर होल्डिंग 35.7 फीसदी थी. पिछले पांच दिनों से स्टॉक में बंपर बाइंग आ रही है. पिछले एक माह में यह स्टॉक 20% की तेज़ी दिखा चुका है. पिछले एक साल में यह स्टॉक अपने निवेशकों को 90% का रिटर्न दे चुका है. फआईआई ने इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी 22.2% से बढ़ाकर 27.4% कर ली है. इंडियन होटल्स कंपनी होटल एंड टूरिज़्म सेक्टर में कार्यरत है.
मोतीलाल ओसवाल ने दी बाय रेटिंग
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी को 880 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि कंपनी का फाइनेंशियल डिसिप्लीन और ऑपरेटिंग फ्लैक्सिबिलिटी इसे अपने 2030 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत सहायक होने वाली है.
कंपनी आर्थिक सेहत
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में तीन गुना से ज्यादा होकर 582.71 करोड़ रुपये रहा है.पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 178.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,826.12 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,433.20 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में आईएचसीएल का खर्च बढ़कर 1,502.01 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,248.68 करोड़ रुपये था.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 12:58 IST