चंडीगढ़ : किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो सकता है. किसानों ने ऐलान कर दिया है कि वह दोबारा दिल्ली की ओर कूच करेंगे. शंभु बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से डटे किसान वहां से दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे. इसके पीछे उन्होंने सरकार से नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल ने की ओर से आमरण अनशन भी शुरू कर देने की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में किसानों का यह निर्णय एक बार फिर केंद्र सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है, साथ ही दिल्ली से हरियाणा, पंजाब की ओर जाने वाले आम लोगों के लिए भी.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम 9 महीने से चुप बैठे थे. पिछले कई महीनों से सरकार ने हमसे बातचीत नहीं की है और ऐसे में अब दिल्ली जाकर ही उनसे बात करेंगे.
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली की तरफ 6 दिसंबर को कूच करेंगे. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी शंभू बॉर्डर के बैरिकेट्स नहीं हटाए गए.
साथ ही पंधेर ने कहा कि खनोरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल आमरण अनशन शुरू करेंगे. जिस दिन से डलेवाल अनशन पर बैठेंगे, हम तब से सरकार को 10 दिन का वक्त देंगे. अगर कोई हल नहीं निकला तो ठीक, नहीं तो 6 दिसंबर को हम दिल्ली की तरफ कूच कर देंगे.
Tags: Farmers Protest, Kisan Andolan
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:10 IST