आलू
शाहजहांपुर: किसी भी फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए पौधों को बेहतर पोषण मिलन जरूरी होता है. जिसके लिए किसान तमाम तरीके की खाद और उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं. आलू की फसल से किसानों को कम दिनों में अच्छा उत्पादन मिलता है. आलू के पौधों को आवश्यक पोषण देने के लिए कब और कितनी मात्रा में उर्वरक का इस्तेमाल करना है, यह जानना किसानों के लिए बेहद जरूरी है. आलू की उत्पादकता और साइज बढ़ाने के लिए किसान सही समय पर इन खादों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही किसानों को सिंचाई का भी खास ख्याल रखना होगा.
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि आलू की फसल बेहद कम दिनों में किसानों को अच्छा उत्पादन देती है. आलू की एक हेक्टेयर फसल से किसानों को 25 से 30 टन तक उत्पादन मिलता है. आलू के बेहतर उत्पादन के लिए फसल में किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरक देना चाहिए. उर्वरक का इस्तेमाल करते समय किसानों को समय का भी विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए.
इस अनुपात में करें एनपीके का इस्तेमाल
आलू की फसल में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश के साथ-साथ जिंक की भी आवश्यकता होती है. लेकिन जरूरी यह भी है कि इन सभी पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा आलू के पौधों को दी जाए. आलू की एक हेक्टेयर फसल में 120 से 150 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60 किलोग्राम फास्फोरस और 150 किलोग्राम पोटाश की आवश्यकता होती है. इसके अलावा तराई क्षेत्र में आलू की फसल उगाई जाती है तो जिंक सल्फेट की आवश्यकता होती है. किसान 30 से 40 किलोग्राम मोनोहाइड्रेट जिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कब और कैसे करें नाइट्रोजन का इस्तेमाल?
आलू की फसल में उर्वरक का इस्तेमाल करते टाइम समय का विशेष तौर ध्यान रखना चाहिए. फास्फोरस, पोटाश की पूरी मात्रा और नाइट्रोजन की आधी मात्रा यानि कि 60 से 75 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बुवाई के दौरान बेसल डोज में ही देनी चाहिए. यह सभी उर्वरक कूड में मिला देने चाहिए. उसके अलावा बची हुई नाइट्रोजन की अधिक मात्रा और जिंक सल्फेट कूड चढ़ाते समय पौधों को दे दें, क्योंकि आलू की फसल 40 से 70 दिनों तक उर्वरक तेजी के साथ ग्रहण करती है. इसके अलावा ध्यान रखें कि नाइट्रोजन कभी भी दोपहर के समय ना दें, नाइट्रोजन देने के लिए शाम का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है.
Tags: Agriculture, Local18, Potato expensive, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 12:38 IST