इस शहर में हैं तो सावधान! कुत्तों का झुंड कर रहा हमला, एक महीने में 280 घटनाएं, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
खंडवा हॉस्पिटल के पास भी इतनी संख्या में कुत्ते घूमते नजर आए
खंडवा. शहर में इन दिनों गली मुहल्ले और सड़कों पर आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. हाल यह है कि गली मुहल्लों में कुत्तों का झुंड देखने को मिल रहा है. शहर में लगातार संख्या बढ़ रही है. आने जाने वाले लोगों को हमला कर नोच रहे हैं और छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं.
10 वर्षीय बच्चे को कुत्तों ने नोचा
घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय मासूम को श्वानों ने नोंच डाला ! समय रहते परिजनों की नजर पड़ी और उन्होंने श्वानों को भगाया. घायल मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया की अभी तक एक महीने में कुत्ते काटने के 280 मामले सामने आए हैं. बचाव के लिए ARV इंजेक्शन दिया जाता है. इसके साथ ही जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जो सिविल अस्पताल है वह पर्याप्त मात्रा में ARV इंजेक्शन उपलब्ध होते है.
एक दिन में विभिन्न स्थानों पर नौ बच्चों को कुत्तों के काटने की घटना
जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो इलाज किया जाता है. बड़गांव निवासी 10 वर्षीय शिवांस पुत्र मनोज पर दोपहर श्वानों ने हमला कर नोंच दिया. शिवांस के पीठ पर श्वानों द्वारा दिए गए जख्मों के गंभीर निशान है. अस्पताल में उपचार के दौरान शिवांस का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. दर्द के कारण वह काफी देर तक कराहता रहा. दरअसल, एक ही दिन में जिले में विभिन्न स्थानों पर नौ बच्चों को श्वानों के काटने की घटना हुई है. इसके बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार समस्या को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. हर बार की तरह अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए.
Tags: Attack of stray dogs, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 19:11 IST