हरा सब्जी लगाकर करते हैं मोटी कमाई
छपरा. पारंपरिक खेती के साथ किसान अब जमकर सब्जी की खेती भी कर रहे हैं. सब्जी की खेती में कम मेहनत और कम समय में बढ़ियां मुनाफा हो जाता है. सीजन के हिसाब से बाजार में चल रहे डिमांड के मुताबिक खेत में अलग-अलग सब्जी की खेती करते हैं. छपरा में कुछ किसान खेती से तगड़ी कमाई कर रहे हैं. किसान सोना लाल प्रसाद हरी सब्जी की खेती में काफी माहिर हैं.
सीजनल सब्जियों की करते हैं खेती
सोना लाल प्रसाद के द्वारा 7 एकड़ से अधिक जमीन पर सब्जी लगाया जाता है. सोना लाल प्रसाद के द्वारा अपने खेत में अभी से ही गर्मा सब्जी लगाया गया है. सोना लाल अपने खेत में करेली, लौकी, घेवरा, खरबूज, तरबूज, खीरा, ककरी कई सब्जी लगाते हैं. इनको सीजन के हिसाब से सब्जी लगाने का काफी अच्छा आईडिया है. सोना लाल के पास आसपास के किसान भी सब्जी की खेती करने का आईडिया सीखने के लिए आते हैं.
सब्जी की खेती से हो रहा जीवनयापन
उनके खेत से सीजन से पहले सब्जी निकलने लगता है. जिसके वजह से महंगे दर पर बेचकर मोटी कमाई करते हैं. इसके लिए उन्हें सबसे पहले बीज खेत में डालना पड़ता है तब जाकर समय से पहले सब्जी में फलन होना शुरू होता है.सोना लाल प्रसाद लोकल 18 से बताया कि मैं आज तक दूसरे राज्य में जाकर किसी फैक्ट्री में काम नहीं किया, सब्जी के खेती से ही अपने तीन बच्चों को पढ़ा लिखा कर शादी किया हूं और घर बनवाया हूं.
पहले फलन होने से मिलता है ज्यादा दाम
उन्होंने बताया कि सब्जी के 30 पेड़ से मैं सीजन में 20 हजार की कमाई कर लेता हूं. ऐसे 7 एकड़ से अधिक जमीन पर हरी सब्जी प्रत्येक सीजन में लगा देता हूं.इसको बेचकर अच्छी कमाई कर लेता हूं. बताया कि मेरा कोशिश यही है कि सबसे पहले सब्जी बुवाई कर दें ताकि सबसे पहले फलन हो, पहले फलन होने से मार्केट में अधिक दाम मिलता है. यही सोचकर मैं सीजन से पहले सब्जी लगाकर मार्केट में बेचने का काम करता हूं. जिससे अच्छा कमाई होता है.
Tags: Chhapra News, Fresh vegetables, Local18, Vegetable prices
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:35 IST